पैनासोनिक और अमेरिकी एईएस कंपनी ने हरियाणा में ऊर्जा भंडारण परियोजना के लिए समझौता किया

Apr 23, 2016, 13:06 IST

यह संयुक्त परियोजना भारत में बड़े पैमाने पर होने वाली पहली बैट्री आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना है.

18 अप्रैल 2016 को पैनासोनिक इंडिया और एईएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हरियाणा के झज्जर स्थित पैनासोनिक के टेक्नोपार्क विनिर्माण सुविधा में 10 मेगावाट के ऊर्जा भंडारण सरणी के निर्माण हेतु समझौते की घोषणा की.

यह संयुक्त परियोजना भारत में बड़े पैमाने पर होने वाली पहली बैट्री आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना है.

परियोजना की मुख्य बातें

• यह भंडारण विनिर्माण सुविधा में दैनिक विश्वसनीयता और बैक–अप की सुविधा प्रदान करेगी. साथ ही इलाके में ग्रिड की स्थिरता और अक्षय एकीकरण सेवाएं प्रदान करेगी.

• परियोजना भारत के अग्रणी लिथियम– आयन बैट्री आपूर्तिकर्ता पैनासोनिक की क्षमताओं को एईएस एनर्जी स्टोरेज के Advancion® platform को एक साथ लाएगी.

• एईएस विश्व भर में 116 मेगावाट ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं का संचालन करती है, यह परियोजना एईएस का व्यावसायिक एवं औद्योगिक ऊर्जा भंडारण बाजार में प्रवेश का प्रतीक होगी.

एईएस के बारे में

• एईएस कॉरपोरेशन फॉर्च्यून 200 की कंपनी है जो विद्युत ऊर्जा बनाती और उसका वितरण करती है.

• कंपनी का गठन 28 जनवरी 1981 को अप्लायड एनर्जी सर्विसेस के नाम से रोजर सेंट और डेनिस बाक्के ने किया था.

• इसका मुख्यालय वर्जिनिया के अर्लिंग्टन में है और यह दुनिया की अग्रणी बिजली कंपनियों में से एक है.

• यह कंपनी 27 देशों में बिजली बनाती और उसका वितरण करती है एवं पूरी दुनिया में यह 27000 लोगों को रोजगार दे रही है.

पैनासोनिक के बारे में

• पैनासोनिक कॉरपोरेशन जापान की बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन है. इसका मुख्यालय काडोमा, ओसाका, जापान में है.

• इसे पहले मत्सुशिता इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रियल कॉ. लिमि. के नाम से जाना जाता था.

• कंपनी का गठन 1918 में हुआ था और यह जापान की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादक कंपनी बन गई.

• वर्ष 2012 के बाजार शेयर के आधार पर पैनासोनिक दुनिया की चौथी– सबसे बड़ी टेलीविजन निर्माता कंपनी है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News