पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी ने अपने प्रतिद्वंदी केईको फुजीमोरी को हराकर पेरू के राष्ट्रपति का चुनाव जीता. चुनावी प्रक्रिया के राष्ट्रीय कार्यालय ने 9 जून 2016 को यह घोषणा की कि पेरू के राजनैतिक संगठन पेरुआनोस पोर एल कम्बियो को 50.12 प्रतिशत वोटिंग के साथ बहुमत प्राप्त हुआ.
फुजीमोरी को 8539036 एवं पेड्रो पाब्लो को 8580474 मत प्राप्त हुए.
पेड्रो पाब्लो कुक्ज़िन्सकी
• उन्हें पीपीके के नाम से भी जाना जाता है, वे पेरू के जाने माने अर्थशास्त्री, राजनेता एवं स्थानीय प्रशासक हैं.
• वे 2005 से 2006 तक पेरू के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
• राजनीति में प्रवेश से पहले वे संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत थे. उन्होंने विश्व बैंक एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भी कार्य किया है. वे पेरू के सेंट्रल रिज़र्व बैंक के जनरल मेनेजर भी रह चुके हैं.
• वे 1980 के शुरुआत में राष्ट्रपति फ़र्नांडो टेरी की सरकार में ऊर्जा और खान मंत्री भी रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2000 में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2011 में भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation