प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2016 को महू, मध्य प्रदेश में ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया.
यह अभियान 14 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016 को पंचायती राज दिवस तक चलेगा.
इस अभियान के तहत ग्रामीण भारत के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी.
‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ के बारे मे:
• ये अभियान 14 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016 तक चलेगा.
• इस अभियान का लक्ष्य गांवों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने, पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देना और गरीबों के लिए किसानों के कल्याण और आजीविका को प्रोत्साहन देना है.
• इस अभियान को प्रत्येक ग्राम में लोग आसानी से सुन सके इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान हर अधिकारी इस दौरान ग्राम में जाकर लोगो से मुलाक़ात करेंगे.
• अभियान के दौरान विभिन्न पंचायत स्तर और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जाएगा.
अभियान के अंतर्गत पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रम
सामाजिक एकता कार्यक्रम: 14 से 16 अप्रैल 2016
• सभी ग्राम पंचायतों में बाबा साहब अम्बेरडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामवासी डॉ. अम्बे्डकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करेंगे और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लेंगे.
• बाबा साहब के जीवन और राष्ट्रीय एकता के उनके विचारों पर चर्चा की जायेगी और बाबा साहब से संबंधित साहित्य का वितरण किया जाएगा.
• इस दिन सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इस दौरान प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी.
ग्राम किसान सभा 17 अप्रैल से 20 अप्रैल 2016
• इस दौरान हर ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जाएगा.
• किसान सभा में कृषि क्षेत्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी.
• कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सुझाव भी लिए जाएंगे.
ग्राम सभा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016
• राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच किसी भी दिन ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा.
• 24 अप्रैल को जमशेदपुर में पंचायती राज दिवस मनाया जायेगा और राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से लगभग 3,000 पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation