प्रधानमंत्री 28 अगस्त को जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जानें विस्तार से
इस आयोजन के दौरान परिसर को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा की गई कोशिशों को भी दर्शाया जाएगा. यह इमारत लंबे समय से बेकार पड़ी थी.

प्रधानमंत्री मोदी 28 अगस्त 2021 को जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित यानी रिनोवेटेड परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री स्मारक में संग्रहालय दीर्घाओं का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 28 अगस्त को शाम 6:25 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलियांवाला बाग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
इस आयोजन के दौरान परिसर को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा की गई कोशिशों को भी दर्शाया जाएगा. यह इमारत लंबे समय से बेकार पड़ी थी. इसका उपयोग भी काफी कम था. इसलिए इमारतों का दोबारा उपयोग में लाने के लिए चार संग्रहालय दीर्घाएं निर्मित की गई हैं. ये दीर्घाएं उस अवधि के दौरान पंजाब में घटित विभिन्न घटनाओं के विशेष ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती हैं.
श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति
इन घटनाओं को दिखाने के लिए श्रव्य-दृश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें मैपिंग और 3डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला भी शामिल हैं. 13 अप्रैल, 1919 को घटित विभिन्न घटनाओं को दर्शाने के लिए एक साउंड एंड लाइट शो की व्यवस्था भी की गई है.
विकास से जुड़ी कई पहल
इस परिसर में विकास से जुड़ी कई पहल की गई हैं. पंजाब की स्थानीय शैली के अनुसार धरोहर संबंधी विस्तृत पुनर्निर्माण कार्य किए गए हैं. शहीदी कुएं की मरम्मत की गई है और नवविकसित उत्तम संरचना के साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है.
'ज्वाला स्मारक' की मरम्मत
इस बाग का केन्द्रीय स्थल माने जाने वाले 'ज्वाला स्मारक' की मरम्मत करने के साथ-साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है. यहां स्थित तालाब को एक 'लिली तालाब' के रूप में फिर से विकसित किया गया है, और लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है.
वृक्षारोपण के साथ बेहतर
इसमें अनेक नई और आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है जिनमें लोगों की आवाजाही के लिए नए विकसित मार्ग बनाए गए हैं. साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थानों को रोशनी के माध्यम से हाईलाइट किया गया है. इसके अलावा देशी वृक्षारोपण के साथ बेहतर भूदृश्य एवं चट्टानों युक्त निर्माण कार्य, पूरे बगीचे में ऑडियो नोड्स लगाना भी शामिल हैं.
पर्यटकों को मुफ्त में प्रवेश
खास बात ये है कि इस बाग को उद्घाटन के बाद रात 9 बजे तक पर्यटकों के लिए शुरू रखा जाएगा. इस बाग को देखने के लिए किसी भी तरह की कोई टिकट वसूली नहीं की जाएगी. यानी यहां पर्यटकों को मुफ्त में प्रवेश मिलेगी. जलियावाला बाग सुंदरीकरण प्रोजेक्ट के तहत तीन एयरकंडीशन गैलरीज का निर्माण किया गया है. इन गैलरीज में शहादत से जुड़े दस्तावेजों के अतिरिक्त उस समय में देश के हालातों का परिदृश्य रहेगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments