प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जनवरी 2017 को गांधीनगर, गुजरात में नोबेल विजेता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में पहली बार आयोजित पूर्व नोबेल पुरस्कार विजेताओं की संगोष्ठी सह प्रदर्शनी नोबल प्राइज सीरिज इंडिया 2017 का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदीयमान वैज्ञानिकों से विज्ञान एवं तकनीक के इस्तेमाल के जरिए लोगों को गरीबी से निकालने में मदद करने हेतु कहा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विजन हमारे सभी युवाओं को अवसर प्रदान करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की विज्ञान और तकनीक के द्वारा ही मानव जाति फल फूल रही है. इस समारोह में भारतीय विश्वविद्यालयों के छात्र नोबेल विजेताओं से बात करेंगे जिसमें कि भारत में जन्मे और गुजरात में पढे वैज्ञानिक डॉं वेंकटरमण रामकृष्णन भी हैं.
यहां साइंस सिटी में पांच सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में कुल नौ पूर्व नोबेल विजेता है जिसमें प्रो एच सी हार्टमुट माइकल (1988 रसायनशास्त्र), डॉ. हेरॉल्ड वैरमस (चिकित्सा, 1989), डॉ. रिचर्ड जे राबर्टस (चिकित्सा, 1993), डॉ. डेविड जे ग्रॉस (भौतिकी, 2004), डॉ. वकेंटरमण रामकृष्णन और डॉ. अदा योनथ (संयुक्त रसायनशास्त्र, 2009), डॉ. सेरगे हारोशी (भौतिकी, 2012), डॉ. रैंडी शेकमैन (चिकित्सा, 2013) और डॉ. डब्ल्यू ई मोएरनर (2014 रसायनशास्त्र) हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation