प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार

Feb 22, 2019, 16:06 IST

पुरस्कार समिति ने भारत में अमीर और गरीब के बीच के सामाजिक और आर्थिक अंतर को कम करने के लिए उनकी 'मोदीनॉमिक्स' को सराहा है. सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन के चेयरमैन क्वॉन ई-हायोक की अध्यक्षता में सियोल के जंग-यू में हुई चयन समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था.

PM Narendra Modi receives Seoul Peace Prize for 2018
PM Narendra Modi receives Seoul Peace Prize for 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है. पीएम मोदी यह सम्‍मान पाने वाले पहले भारतीय हैं.

प्रधानमंत्री मोदी को उनकी आर्थिक नीतियों और विकासोन्‍मुखी कार्यों के लिए यह सम्‍मान दिया गया है. पीएम मोदी ने इसे 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया है. पीएम मोदी से पहले यह पुरस्‍कार संयुक्‍त राष्‍ट्र के पूर्व महासचिवों कोफी अन्‍नान और बान की-मून को भी मिल चुका है.

पुरस्कार समिति ने भारत में अमीर और गरीब के बीच के सामाजिक और आर्थिक अंतर को कम करने के लिए उनकी 'मोदीनॉमिक्स' को सराहा है. सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन के चेयरमैन क्वॉन ई-हायोक की अध्यक्षता में सियोल के जंग-यू में हुई चयन समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने सियोल शांति पुरस्‍कार के तहत मिलने वाली 200,000 डॉलर की राशि नमामि गंगे परियोजना के लिए देने की बात कही.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार देने का कारण:

चयन समिति के अध्यक्ष चोइ चुंग-हो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चयन भारत के 1.35 अरब लोगों का जीवन सुधारने की खातिर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए किया गया है.

उन्होंने लोक कल्याण के क्षेत्र में सुधार के लिए कई देशों के साथ आर्थिक संबंध स्थापित किए हैं.

 

मोदी विश्व शांति और एशिया पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता के लिए बड़ा योगदान कर रहे हैं. वह कूटनीति के जरिये अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं. पुरस्कार चयन समिति ने प्रधानमंत्री मोदी को इस पुरस्कार के लिए 'उत्तम प्रत्याशी' बताया है. मोदी इस पुस्कार को पाने वाले 14वें शख्स हैं.

समिति ने पीएम मोदी को सक्रिय विदेश नीति के जरिये वैश्विक और विश्व शांति में योगदान का श्रेय भी दिया है. समिति ने खास तौर पर 'मोदी डॉक्टरेन' और 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' की जिक्र किया है.

 

सियोल शांति पुरस्कार:

•    वर्ष 1990 में सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों के समापन के बाद सियोल शांति पुरस्कार की स्थापना की गई थी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पूर्व अध्यक्ष जुआन एंटोनियो समरंच को सबसे पहले इस सम्मान से नवाजा गया था.

•    यह पुरस्‍कार मानवता के कल्‍याण और विश्व शांति के लिए योगदान देने वाले व्‍यक्तियों को प्रत्‍येक दो वर्ष में एक बार दिया जाता है.

•    यह पुरस्‍कार कोरियाई लोगों को देश और दुनिया में शांति बनाए रखने की इच्‍छा का प्रतीक है.

•    इस पुरस्कार में, पुरस्कृत व्यक्ति को एक डिप्लोमा, एक पट्टिका और यूएस $ 200, 000 का मानदेय मिलता है.

सियोल शांति पुरस्कार के लिए चयन:

बारह सदस्यीय चयन  समिति ने दुनिया भर के 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के बीच से एक कड़ी, उद्देश्यपरक और गहन मंत्रणा के बाद विजेता का चुनाव करता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कोरियाई और राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, एथलेटिक, शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में विदेशी हस्तियां शामिल होते हैं.

पुरस्कार देने वाले समारोह के लिए नामित तिथि से तीन महीने पहले उम्मीदवारों को अपने नाम और उपलब्धियों को भरने के बाद फॉर्म वापस भेजना होता है. समिति के सदस्यों द्वारा एक वोट के माध्यम से पुरस्कार के लिए व्यक्ति विशेष को चयनित किया जाता है.

सियोल शांति पुरस्कार विजेताओं की अबतक की सूची:

नाम

विवरण

साल

देश

नरेंद्र मोदी

विश्व शांति और आर्थिक विकास में उनके योगदान हेतु

2018

भारत

डेनिस मुक्वेगे

अन्यायपूर्ण युद्धों और संघर्षों को समाप्त करने की दिशा में

2016

कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक

एन्जेला मार्केल

शांति को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से युद्ध और आतंकवाद को रोकने के लिए

2014

जर्मनी

बान की मून

विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए

2012

दक्षिण कोरिया

जोस एंटोनियो अब्रू

किशोरियों को हिंसा और अपराध से बचाने के लिए

2010

वेनेजुएला

अब्दुल सत्तार इदी

वंचित नागरिकों के लिए उनके अंतहीन संघर्ष को प्राप्त करने में उनकी भूमिका के लिए

2008

पाकिस्तान

मुहम्मद यूनुस

गरीबी का मुकाबला करने के लिए तथा वैश्विक लड़ाई में सबसे अग्रणी होने के लिए

2006

बांग्लादेश

व्लाकव हवेल

तत्कालीन-चेकोस्लोवाकिया के लोकतंत्रीकरण में उनकी भूमिका हेतु

2004

चेक गणराज्य

ऑक्सफैम

गरीबी, दुर्दशा और आपदा से लोगों को राहत दिलाने के लिए

2002

यूनाइटेड किंगडम

सदको ओगाटा

शरणार्थियों की दुर्दशा को कम करने में मदद करने के लिए

2000

जापान

कोफी अन्नान

प्रबंधन कार्यों के लिए और शांति बनाए रखने के लिए

1998

घाना

मेडेकिन्स सेन्स फ्रंटिएरेस

आपातकालीन चिकित्सा राहत देने के लिए जिनका स्वास्थ्य युद्ध, नागरिक संघर्ष या प्राकृतिक आपदाओं से

1996

स्विट्जरलैंड

जॉर्ज शुल्ट्ज

कार्यकाल के दौरान शीत युद्ध को समाप्त करने में भूमिका निभाने हेतु

1992

संयुक्त राज्य अमरीका

जुआन एंटोनियो समरंच

खेल के माध्यम से विश्व शांति हेतु उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए

1990

स्पेन

 

गौरतलब है कि सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान भी दिया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त रूप से 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने हेतु टैगोर पुरस्कार प्रदान किये

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News