प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 06 करोड़ किसानों हेतु ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत तीसरी किस्त जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 जनवरी 2020 को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं. उन्होंने कर्नाटक के तुमकुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी की. उन्होंने मंच पर से ही टैबलेट पर बटन दबाकर ये राशि जारी की.
पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक साथ देश के छह करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-केएसएएन) को राजनीति की वजह से लागू नहीं किया है.
दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक की अवधि के लिए पीएम किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) के तहत 2000 रुपये की तीसरी किस्त जारी की गई है. इससे करीब 06 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कर्नाटक के चुनिंदा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी वितरित किए. प्रधानमंत्री ने आठ राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के लाभार्थियों को पीएम किसान के तहत प्रमाण पत्र भी सौंपे. उन्होंने तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों को गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं और फिशिंग वेसल्स ट्रांसपोंडरों की चाबियां भी सौंपी. |
मुख्य बिंदु
• प्रधानमंत्री ने किसानों को कृषि सम्मान पुरस्कार भी बांटे. पहली दो किश्त में देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के लिए करीब दो हजार करोड़ रुपये जारी किए गए थे.
• इस योजना में हर चार माह में प्रत्येक लाभार्थी को 2,000 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
• प्रधानमंत्री उत्कृष्ट किसानों को कृषि कर्मण अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की स्थिति में सुधार हेतु निरंतर प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की अटल भूजल योजना, जानें इसके बारे में सबकुछ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में
वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में 75 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रत्येक साल 6,000 रुपये की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी. उन्हें यह राशि 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
मोदी सरकार ने इस योजना की घोषणा लोकसभा चुनाव से पहले की थी. इस योजना के अंतर्गत अबतक तीन किस्त के पैसे किसानों को दिए जा चुके हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो को दिया जा रहा है. किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दो हेक्टयर तक की भूमि रखने वाले सभी निम्नवर्ग के किसानो को दिया जाएगा.
इस योजना का फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा. किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. किसानों की आय वर्ष 2022 तक दुगनी करने के लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें:यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ का शुभारंभ किया
यह भी पढ़ें:झारखंड के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की घोषणा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation