मशहूर कवि एवं गीतकार लियोनार्ड कोहेन का 7 नवम्बर 2016 को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे.
उन्होंने अपने छह दशक के संगीत करियर में जिन गीतों को लिखा, उसके लिए उनकी तुलना उनके समय के बॉब डायलन एवं पॉल सिमोन जैसे उनकी तरह के अन्य गीतकारों से की जाती है.
लियोनार्ड कोहेन के बारे में:
• लियोनार्ड कोहेन का जन्म 21 सितम्बर 1934 को कनाडा में हुआ था.
• उन्होंने प्रेम एवं विश्वास, निराशा एवं उत्साह, अकेलेपन एवं जुडाव, युद्ध एवं राजनीति जैसी विषय वस्तुओं पर गीत लिखे.
• उनके गीतों की 2000 से अधिक रिकॉर्डिंग की गई हैं.
• उनके गीतों को शुरुआत में जूडी कोलिन्स एवं टिम हार्डिन जैसे लोक-पॉप गायकों ने रिकार्डिंग की.
• उन्हें वर्ष 2008 में ‘रॉक एंड रॉल हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया था.
• उन्हें वर्ष 2010 में ग्रैमी के समूह नेशनल अकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइसेंज ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया था.
• वे हिंदू शिक्षक रमेश बालशेखर के साथ अध्ययन के लिए मुंबई भी आए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation