भारत में सड़क के गड्ढों से 2017 में 3,597 लोगों की मौत: रिपोर्ट

Jul 16, 2018, 12:34 IST

रिपोर्ट के अनुसार देश में सड़कों पर गड्ढों की वजह से सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं. उत्तर प्रदेश में 987 लोगों की जान सड़क पर गड्ढों की वजह से होने वाले हादसों में गई है.

Potholes killed 3597 across India
Potholes killed 3597 across India

हाल ही में मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में वर्ष 2017 में 3,597 लोगों की मौत सड़कों के गड्ढों के कारण होने वाले हादसों से हुई है.

अर्थात् भारत की सड़कों पर गड्ढों की वजह से ही औसतन रोजाना 10 लोगों की जान जा रही है. यदि इसे पिछले वर्ष से तुलना करें तो साल 2016 में हुई मौतों से यह संख्या 50 फीसदी ज्यादा है.

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

•    रिपोर्ट के अनुसार देश में सड़कों पर गड्ढों की वजह से सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं. उत्तर प्रदेश में 987 लोगों की जान सड़क पर गड्ढों की वजह से होने वाले हादसों में गई है.

•    वहीं यूपी के बाद दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है जहां 2017 में 726 लोगों ने अपनी जान सड़क पर पड़े गड्ढों की वजह से गंवाई है.

•    हरियाणा में वर्ष 2016 में गड्ढे में गिरने से कोई मौत दर्ज नहीं हुई थी वहीं 2017 में 522 मौतें दर्ज की गई हैं.

•    राजधानी दिल्ली में भी 08 लोगों की गड्ढों में गिरने से मौत हुई है.

•    वर्ष 2017 में आतंकी व नक्सली हमलों में लगभग 803 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि सड़क के गड्ढों के कारण 3597 लोगों की मौत हुई है.

 

आंकड़े एक नज़र

वर्ष 2017

वर्ष 2016

कुल मौतें – 3,597

कुल मौतें – 2,324

उत्तर प्रदेश – 987

उत्तर प्रदेश – 714

महाराष्ट्र – 726

महाराष्ट्र – 329

हरियाणा – 522

ओडिशा – 208

गुजरात – 228

आंध्र प्रदेश – 131

(स्रोत: टाइम्स ऑफ़ इंडिया)


टिप्पणी

वर्ष 2011 से 2016 में भारत में आतंकवादी घटनाओं में 4,945 लोगों की मौत हुई थी जबकि ट्रैफिक की धीमी रफ्तार के दुनिया के 10 सबसे कम रफ़्तार के शहरों में 4 भारत में हैं. सड़क पर यातायात नियमों का पालन न करना तथा दोपहिया चालकों द्वारा हेल्मेट उपयोग न करना भी इन मौतों का प्रमुख कारण है.

 

यह भी पढ़ें: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018’ का शुभारंभ किया

 

आंकड़े एक नज़र

वर्ष 2017

वर्ष 2016

कुल मौतें – 3,597

कुल मौतें – 2,324

उत्तर प्रदेश – 987

उत्तर प्रदेश – 714

महाराष्ट्र – 726

महाराष्ट्र – 329

हरियाणा – 522

ओडिशा – 208

गुजरात – 228

आंध्र प्रदेश – 131

       (स्रोत : टाइम्स ऑफ़ इंडिया)

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News