पुलवामा आतंकी हमले का तीन साल हो गया है. पुलवामा में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व बल) के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को हमला किया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान देश के लिए शहीद हो गए थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.
सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के बरसी पर अपने जवानों को याद किया है. सीआरपीएफ ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए अपने जवानों को याद कर ट्वीट के जरिए शहीदों को नमन किया. तीन साल पहले आज के दिन पूरा देश एक आतंकी हमले से हिल गया था.
पुलवामा अटैक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 14 फरवरी को तीन साल हो गया. पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में 14 फरवरी 2019 को जम्मू से सड़क मार्ग से श्रीनगर आ रहे सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था और 40 जवान शहीद हो गए थे. बतौर रिपोर्ट्स, सीआरपीएफ के करीब 70 वाहनों का काफिला 2547 जवानों को लेकर जा रहा था और उससे टकराने वाली एसयूवी में 350 किलोग्राम आईईडी विस्फोटक था. रिपोर्ट के मुताबिक उरी के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
बता दें कि यह हमला श्रीनगर से मात्र बीस किलोमीटर की दूरी पर हुआ था. इनमें से अधिकतर सीआरपीएफ जवान अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया था.
सभी देशों ने पुलवामा हमले की निंदा की
विश्वभर के करीब-करीब सभी देशों ने पुलवामा हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को समर्थन देने का घोषणा किया. चीन ने भी पुलवामा हमले के खिलाफ यूनाइडेट नेशंस सिक्यॉरिटी काउंसिल के प्रस्ताव का समर्थन किया था.
पुलवामा हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई
पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कै ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया था. इस एयरस्ट्राइक में भारतीय सेना ने दावा किया था कि बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation