पंजाब के केन्द्रीय मंत्री अनिल जोशी ने 5 मार्च 2017 को भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर भारत का सबसे विशाल तिरंगा फहराया. यह तिरंगा भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है.
इस विशालकाय तिरंगे पर 3.50 करोड़ रुपये की लागता आई है. इस परियोजना को पंजाब सरकार के निकाय अमृतसर विकास ट्रस्ट प्राधिकरण द्वारा अमल में लाया गया.
तिरंगे की विशेषताएं
• लम्बाई – 110 मीटर
• चौड़ाई – 24 मीटर
• ऊँचाई – 360 फुट
• भार – 55 टन
पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू है लेकिन इस तिरंगे के लिए मंत्री ने चुनाव आयोग से विशेष अनुमति ली थी.
यह तिरंगा बीटिंग रिट्रीट के अतिरिक्त यहां आने वाले सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. यह तिरंगा पाकिस्तान सीमा की ओर से भी लोगों को साफ़ दिखाई देता है.
जानकारी के अनुसार, अपनी उंचाई एवं आकार के कारण यह पाकिस्तान के लाहौर से भी दिखाई देता है. बॉर्डर से 150 मीटर की दूरी पर स्थित पर्यटन विभाग की बिल्डिंग पर झंडे का पोल लगाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation