अटारी सीमा पर भारत का सबसे विशाल तिरंगा फहराया गया

Mar 6, 2017, 12:31 IST

इस विशालकाय तिरंगे पर 3.50 करोड़ रुपये की लागता आई है. इस परियोजना को पंजाब सरकार के निकाय अमृतसर विकास ट्रस्ट प्राधिकरण द्वारा अमल में लाया गया.

Tricolour on tallest flag post installed at Attari Borderपंजाब के केन्द्रीय मंत्री अनिल जोशी ने 5 मार्च 2017 को भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर भारत का सबसे विशाल तिरंगा फहराया. यह तिरंगा भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है.

इस विशालकाय तिरंगे पर 3.50 करोड़ रुपये की लागता आई है. इस परियोजना को पंजाब सरकार के निकाय अमृतसर विकास ट्रस्ट प्राधिकरण द्वारा अमल में लाया गया.

तिरंगे की विशेषताएं

•    लम्बाई – 110 मीटर

•    चौड़ाई – 24 मीटर

•    ऊँचाई – 360 फुट

•    भार – 55 टन

CA eBook


पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू है लेकिन इस तिरंगे के लिए मंत्री ने चुनाव आयोग से विशेष अनुमति ली थी.

यह तिरंगा बीटिंग रिट्रीट के अतिरिक्त यहां आने वाले सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. यह तिरंगा पाकिस्तान सीमा की ओर से भी लोगों को साफ़ दिखाई देता है.

जानकारी के अनुसार, अपनी उंचाई एवं आकार के कारण यह पाकिस्तान के लाहौर से भी दिखाई देता है. बॉर्डर से 150 मीटर की दूरी पर स्थित पर्यटन विभाग की बिल्डिंग पर झंडे का पोल लगाया गया है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News