Uttarakhand CM Oath Ceremony 2022: पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने
Uttarakhand CM Oath Ceremony 2022: आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव में धामी को मिली हार के बाद भी उनपर भरोसा जताया है और एक बार फिर से उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी है.

Uttarakhand CM Oath Ceremony 2022: पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च 2022 को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे.
उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव में धामी को मिली हार के बाद भी उनपर भरोसा जताया है और एक बार फिर से उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी है. उत्तराखंड में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी मुख्यमंत्री को लगातार दूसरे कार्यकाल का अवसर दिया जा रहा है.
पुष्कर सिंह धामी के साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों के नाम भी घोषणा किया, जिनमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य और प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शपथ ली. सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा तथा बागेश्वर विधायक चंदन राम पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं.
मुख्यमंत्री धामी खटीमा से हार गए थे चुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर लगातार दूसरी बार सत्ता तक पहुंची, लेकिन वे खुद खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. उत्तराखंड में ऐसा यह पहली बार हुआ है कि जब किसी मुख्यमंत्री को लगातार दूसरा मौका दिया गया है.
पुष्कर सिंह धामी के बारे में
आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं क्षेत्र के उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.
उनका जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के डीडी हाट तहसील के टुंडी गांव में हुआ था. उनके पिता सेना में थे, इसलिए बचपन से ही अनुशासित रहे हैं.
वे पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी रह चुके हैं. पुष्कर सिंह धामी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध विषय में मास्टर डिग्री ली है. उन्होंने एलएलबी की शिक्षा भी प्राप्त की है. उन्होंने साल 2017 के चुनावी हलफनामे में अपना पेशा वकालत बताया था.
उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी लॉ में एलएलबी की डिग्री हासिल की. उन्हों ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 1990 में बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ कर शुरू की.
उत्तराखंड बनने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कोश्यारी के एक अनुभवी सलाहकार के रूप में साल 2002 तक कार्य किया. पुष्कर सिंह धामी साल 2002 से साल 2008 तक दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments