विश्व के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए मैड्रिड ओपन में 34 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. राफेल नडाल ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के डिएगो स्क्वार्ट्जमैन को हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया. स्पेन के 31 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी नडाल ने डिएगो को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी.
अमेरिका के खिलाड़ी जॉन मैकेनरो ने इस कोर्ट पर लगातार 49 सेट्स जीते थे. स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने बार्सिलोना, मोंटे कार्लो और पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतकर इस कोर्ट पर लगातार 50 सेट्स जीते और जॉन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. नडाल का लक्ष्य अब छठा मैड्रिड ओपन खिताब हासिल करना है.
यह भी पढ़ें: के.एल. राहुल को विज़डन प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया
राफेल नडाल के बारे में जानकारी
• राफेल नडाल का जन्मि 3 जून 1986 को स्पेिन के मर्लोका में हुआ. तीन साल की उम्र में चाचा टोनी के मार्गदर्शन में टेनिस खेलना प्रारंभ किया.
• आठ साल के उम्र में ही राफेल ने अंडर-12 वर्ग की रीजनल टेनिस चैंपियनशिप जीत ली. 12 वर्ष की उम्र में उन्होंनने इस आयुवर्ग के स्पेवनिश और यूरोपियन टेनिस खिताब जीत लिए. 15 वर्ष की उम्र में राफेल पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बने.
• 17 वर्ष की उम्र में वे बोरिस बेकर के बाद विंबलडन के तीसरे राउंड में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
• 19 वर्ष की उम्र में नडाल ने वर्ष 2005 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता. विश्व रैंकिंग में वे तीसरे स्था न तक पहुंच गए. इस वर्ष राफेल ने 11 सिंगल्सब खिताब जीते जिसमें से आठ क्लेेकोर्ट पर जीते. उन्हेंब क्लेरकोर्ट का बादशाह कहा जाने लगा.
• सितंबर 2017 को उन्होंने तीसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता. उस समय तक वे 16 ग्रैंडस्लै म खिताब जीत चुके थे जिनमें 10 फ्रेंच ओपन खिताब शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation