रेल यातायात के प्रवाह और अधिकत्तम माल ढुलाई संचालन योजना में मदद के लिए प्रमुख डिजिटल पहल करते हुए रेल मंत्रालय ने स्मार्ट फ्रेट ऑपरेशन आप्टिमाइजेशन एण्ड रियल टाइम इन्फोर्मेशन (स्फूर्ति) एप्लिकेशन लॉन्च किया है.
यह एप्लिकेशन माल ढुलाई प्रबंधकों के लिए है और इसकी विशेषता भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यूज और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी और प्रबंधन में सहायक है.
स्फूर्ति एप्लिकेशन की प्रमुख विशेषताएं
• इस एप्लिकेशन से भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) व्यू पर माल गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है.
• जोन/मण्डल और सेक्शनों में एकल जीआईएस व्यू में सवारी गाड़ी और माल गाड़ी दोनो पर नजर रखी जा सकती है.
• माल ढुलाई व्यवसाय की निगरानी की जा सकती है.
• क्षेत्रीय/मण्डल यातायात का तुलनात्मक विश्लेषण.
• नये प्राप्त यातायात और खोए यातायात का विश्लेषण.
• इस एप से एकल खिड़की में सभी माल ढुलाई सम्पतियों को ध्यान से देखा जा सकता है.
• आकाशीय दृष्टि से प्रारम्भ से अंत तक रेक गतिविधि देखने का प्रावधान.
• अंतर परिवर्तन स्थलों पर प्रत्याशित यातायात ताकि दैनिक कार्य प्रदर्शन मूल्यांकन देखा जा सके.
• प्रत्येक जोन और मण्डलों का लोडिंग तथा माल ढुलाई सम्पतियों के उपयोग के मामले में कार्य प्रदर्शन देखा जा सकता है.
• सेक्शनों मण्डलों तथा क्षेत्रों के लिए सेक्शनवार कार्य प्रदर्शन की निगरानी से यातायात मार्ग तय करने में मदद मिलेगी.
• रेकों का बेहतर कायाकल्प सुनिश्चित करने के लिए माल ढुलाई टर्मिनल तथा साइडिंगस की बेहतर निगरानी.
स्फूर्ति एप्प का लाभ
माल ढुलाई संचालन सूचना प्रणाली मैप व्यू- सीआरआईएस में एक भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) आधारित निगरानी एंव प्रबंधन उपकरण की डीजाइनिंग और विकास किया गया है. यह उपकरण भारतीय रेल नेटवर्क पर माल गाड़ियों को स्तरीय दृष्टि से देखने में सक्षम बनाता है. इससे यातायात प्रवाह और अधिकत्म माल ढुलाई संचालन नियोजन में यहायक हैं.
यह भी पढ़ें: इसरो ने 100वां उपग्रह प्रक्षेपित कर इतिहास रचा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation