रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के बीच 5 अगस्त 2016 को एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. रेल मंत्रालय की ओर से कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) एससी जैन ने संयुक्त उद्यम (जेवी) समझौते पर हस्ताक्षर किए.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में सचिव और छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह ने इस समझौते पर दस्तखत किए.
समझौता के तथ्य-
- दोनों के बीच समझौता रेल मंत्री की बजट घोषणा के दृष्टिगत किए गए.
- जिसका उद्देश्य परियोजना विकास पर ध्यान केंद्रित करना, संसाधन जुटाना, भूमि अधिग्रहण, परियोजना का क्रियान्वयन और महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं की निगरानी करना है.
- इस समझौते से देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.
- वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में 760 किलोमीटर लम्बी अतिरिक्त रेल लाइनों का फैलाव हुआ है.
- राज्य में बेहतर रेल नेटवर्क से राज्य को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ प्राकृतिक संसाधनों का प्रसंस्करण करने में मदद मिली है.
- छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां प्राकृतिक संसाधन भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation