राजीव शर्मा को 1 अक्टूबर 2016 को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक बिजली क्षेत्र के लिए वित्त उपलब्ध कराने वाली सरकारी कंपनी है.
राजीव शर्मा ने एम. के. गोयल का स्थान लिया है. एम. के. गोयल का कार्यकाल 30 सितंबर 2016 को समाप्त हो गया.
राजीव शर्मा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• राजीव शर्मा इससे पहले रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भी रह चुके है.
• बिजनेस टुडे द्वारा उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम श्रेणी में सर्वोत्कृष्ट सीईओ का सम्मान से सम्मानित किया गया.
• उन्होंने विद्युत मंत्रालय में उप सचिव के रूप में भी काम किये है.
• केंद्र सरकार द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.
• महत्वपूर्ण परियोजनाओं में पावरग्रिड की 2,000 मेगावाट की तलचर-कोलार एचवीडीसी बिपोले तथा ताला ट्रांसमिशन सिस्टरम्सम (प्रथम सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजना) भी शामिल हैं.
• वे केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, पावरग्रिड तथा पीएफसी निदेशक में 30 वर्ष से अधिक की अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation