राजीव राय भटनागर सीआरपीएफ के नये चीफ नियुक्त

Apr 27, 2017, 09:55 IST

राजीव राय भटनागर को केंद्र सरकार द्वारा सीआरपीएफ के महानिदेशक पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया गया.

crpf chief sukma naxal attack

सुकमा में हुए नक्सली हमले के दो दिन बाद राजीव राय भटनागर को केंद्र सरकार द्वारा सीआरपीएफ के महानिदेशक पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया गया. नक्सली हमले होने पर लंबे समय से सीआरपीएफ के महानिदेशक की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से सरकार की आलोचना हो रही थी.

राजीव राय भटनागर

•    सीआरपीएफ के नए महानिदेशक बनाए गए राजीव राय भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

•    वर्तमान में वे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख के पद पर तैनात हैं.

•    सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद पिछले दो महीने से खाली पड़ा था.

•    28 फरवरी 2017 को के. दुर्गा प्रसाद द्वारा सीआरपीएफ महानिदेशक के पद से सेवानिवृत होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया को सुरक्षा बल के प्रमुख पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था.

CA eBook

सीआरपीएफ को खुली छूट

•    सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवानों की शहादत के बाद सरकार ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सीआरपीएफ को नक्सलियों से निटपने के लिए 75 दिन की खुली छूट दी है.

•    सीआरपीएफ के कार्यकारी महानिदेशक, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी छत्तीसगढ़ कैंप में रहेंगे तथा वहीं रणनीति तय की जाएगी.

•    जंगलों में छिपे नक्सलियों को ढूंढने के लिए राडार, हवाई सर्विलांस आदि उपकरण ख़रीदे जायेंगे.

•    नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए गुप्तचर सेवाओं की मदद ली जाएगी.

•    इसमें आवश्यकता पड़ने पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा पुलिस की सहायता भी ली जाएगी.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News