राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 12 अप्रैल 2016 को राष्ट्रपति भवन में अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों को पद्म पुरस्करों से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत और रामोजीराव को पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किया गया.
सम्मानित प्रमुख हस्तियाँ-
- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और गायक उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
- स्वामी दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान प्रदान किया गया.
- फिल्म अदाकारा प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
- प्रियंका ने हाल में अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ‘क्वांटिको’ में अपनी भूमिका से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई है.
केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी.
इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 28 मार्च को देश की 56 मशहूर हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किया. जिनमें पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण एवं 43 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये गये.
रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (स्व.), शास्त्रीय संगीत के लिए डॉक्टर यामिनी कृष्णमूर्ति, अध्यात्म के लिए श्री-श्री रविशंकर,
वास्तुकला के लिए हफीज़ कॉन्ट्रैक्टर, पत्रकारिता के लिए डॉक्टर ब्रजिन्दर सिंह हमदर्द, कला सिनेमा के लिए अनुपम खेर, व्यापार एवं उद्योग के लिए पलोंजी शपूरजी मिस्त्री, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को पद्म भूषम दिए गए. विनोद राय, डा. आल्ला वेंकट रामा राव एवं डा. नागेश्वर रेड्डी शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, चिकित्सा के क्षेत्र में शिवनारायण पुरी, सिविल सेवा के लिए पूर्व कैग विनोद राय,
विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मलस्वामी अनंदराय और कला के लिए मालिनी अवस्थी पद्म श्री पुरस्कार दिए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation