केंद्र सरकार ने 04 अक्टूबर 2017 को रजनीश कुमार को भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. रजनीश कुमार फिलहाल एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं और वे अरुंधति भट्टाचार्य का स्थान लेंगे.
अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल 06 अक्टूबर 2017 को समाप्त हो रहा है. रजनीश कुमार की नियुक्ति 07 अक्टूबर 2017 से तीन वर्ष के लिये होगी. रजनीश कुमार ने बैंक का प्रमुख नियुक्त होने के बाद कहा कि देश के बैँकिंग क्षेत्र के समक्ष चुनौतियां हैं और वे भट्टाचार्य द्वारा उठाए गए कदमों की जिम्मेदारी को आगे बढ़ाएंगे.
आईसीएमआर प्रमुख सौम्या स्वामीनाथन डब्लूएचओ की उप-महानिदेशक नियुक्त
रजनीश कुमार के बारे में:
रजनीश कुमार वर्ष 1980 में प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े थे. उन्होंने इसके बाद विभिन्न पदों पर अपनी सेवायें दी. रजनीश कुमार वर्ष 2015 में एसबीआई कैप्टिल मार्केट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद पर कार्य किया. रजनीश कुमार को क्रेडिट, प्रोजेक्ट फाइनेंस, फॉरेक्स, रिटेल बैंकिग के फील्ड में एक्सपर्ट माना जाता है. उन्होंईने डिप्टीे जनरल मैनेजर पुणे जोन, जनरल मैनेजर मुंबई, रीजनल हैड एसबीआई (यूके), चीफ जनरल मैनेजर, नॉर्थ ईस्टे सर्कल और चीफ जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट, फाइनेंस जैसे अहम पदों पर काम किया है.
भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई):
भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी बैंक है. भारतीय स्टेट बैंक का प्रादुर्भाव उन्नीसवीं शताब्दी के पहले दशक में 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना के साथ हुआ. भारतीय स्टेशट बैंक (SBI) के सभी पांच सहयोगी बैंकों का विलय 01 अप्रैल 2017 को हो गया. यह भारत के बैकिंग इतिहास का सबसे बड़ा विलय है. इस विलय के साथ भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों की कुल संख्या 37 करोड़ और उसकी शाखाओं का नेटवर्क 24,000 के आंकड़े को छू लिया. देशभर में उसके 59,000 एटीएम हो गए. विलय के बाद बैंक की जमा राशि 26 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई.
सत्यपाल मलिक ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation