भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 फरवरी 2016 को साइबर सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन करने की घोषणा की. यह समिति साइबर बैंकिंग प्रणालियों के समक्ष खतरों की समीक्षा कर उनसे निपटने के उपाय सुझाएगी. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ होंगे.
आरबीआई ने कहा कि बैंक साइबर हमलों से सुरक्षा हेतु अपनी चौकसी मजबूत कर रहे हैं फिर भी हाल में इस प्रकार के हमलों में प्रयोग किए गए नए नए तरीकों को देखते हुए साइबर सुरक्षा के परिदृश्य की लगातार समीक्षा करते रहने की जरूरत महसूस की गयी है.
आरबीआई ने बताया कि इस उद्येश्य से साइबर सुरक्षा पर एक स्थायी समिति बनायी जा रही है जिसमें विभिन्न विधाओं के लोगों को रखा जाएगा.
आरबीआई ने बैंकों को साइबर सुरक्षा के बारे मे पहले भी सावधान कर चुका है और इसके लिए आरबीआई ने दिशानिर्देश भी जारी किया हैं.
वर्ष 2016 में इसी तरह के हमले में भारतीय बैंकों के 32.14 कार्ड की सुरक्षा खतरे में आ गयी थी. यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया गया था.
बैंकों के क्रेडिट डेबिट कार्ड की गोपनीय सूचना चुराकर 19 बैंकों से 641 ग्राहकों के कुल 1.3 करोड़ रुपए गायब किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में 75 लाख कार्ड चलन में हैं. प्रवर्तन विभाग केंद्रीय बैंक द्वारा लागू नियमों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation