जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• सोवियत संघ के उस एथलीट जिसके रिकॉर्ड को फेल्प्स ने तोड़ा - जिमनास्ट लारिसा लातनिना
• विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करने किस देश के विदेश मंत्री भारत आ रहे है. यहाँ आकर वह एनएसजी पर बात करेंगे - चीनी विदेश मंत्री,
• जीएसटी बिल पास करने वाला पहला राज्य बना- असम
• संसद में इस सत्र के दौरान जितने विधेयक पास किए गए -लोकसभा में 15 विधेयक और राज्य सभा में 14 विधेयक
• अर्जेंटीना के उस स्टार फ़ुटबॉलर का नाम जिसने वहां की राष्ट्रीय टीम में वापसी का ऐलान किया है- लियोनेल मेसी
• बीएसई जितने करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्डज की नीलामी करेगा - 9358 करोड़
• रूस ने किस विवादित स्थान पर मिसाइलें तैनात की- क्राइमिया
• सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने जिस फोटो प्रदर्शनी का उद्धाटन किया - आजादी 70- याद करो कुर्बानी
• राज्यसभा ने हाल ही में मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 2016 पारित किया. इस विधेयक में महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि जितने सप्ताह निर्धारित किया गया है: 26 सप्ताह
• पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज जिनका 11 अगस्त 2016 को कराची में निधन हो गया: हनीफ मुहम्मद
• राष्ट्रपति ने हाल ही में जिस राज्य से सम्बंधित ‘भूमि विधेयक’ को मंजूरी दी: गुजरात
• अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक के 200 मीटर स्पर्धा में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक
• निजात राहिमो ने रियो ओलम्पिक में भारोत्तोलन की 77 किलोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वे जिस देश के खिलाड़ी हैं: कज़ाकिस्तान
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने गैंडे के सींगों के सत्यापन की प्रक्रिया आरंभ की: असम सरकार
• जिसे हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया लैब का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया: श्रीराम राजामणी
• केन्द्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने हाल ही में शहरी गरीबों के लिए 37 हजार से अधिक मकान बनाये जाने को मंजूरी दी. इस परियोजना हेतु सरकार ने जितनी धनराशी की केंद्रीय सहायता प्रदान की है: 5 अरब 69 करोड़ रूपये
• केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने हाल ही में जिस शहर में स्वतंत्रता दिवस फिल्म समारोह का उद्घाटन किया: नई दिल्ली
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने 9 अगस्त 2016 को नई दिल्ली में ‘भारत पर्व’ का उद्घाटन किया: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 2000 सीसी तथा उसके ऊपर की इंजन क्षमता वाली डीजल कारों के दिल्ली-एनसीआर में पंजीकरण पर लगी रोक जिस शर्त के आधार पर हटाई: एक फीसदी पर्यावरण शुल्क देने की शर्त पर
• वह राज्य जो जीएसटी पास करने वाला देश का पहला राज्य बना: असम
• जिस संस्था द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, रसोई गैस (एलपीजी) सब्सिडी डायरेक्ट ट्रांसफर योजना से 1,764 करोड़ रुपए सब्सिडी की बचत हुई है: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
• आदित्य बिड़ला नूवो का हाल ही में जिस कंपनी में विलय को मंजूरी मिली: ग्रासिम
• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस कश्मीरी युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया: शब्बीर अहमद मीर
• जिसे हाल ही में केन्द्रीय रेशम बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया: के एम हनुमानथरयप्पा
• अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने हाल ही में युद्ध अपराध हेतु बांग्लादेश के जिस पूर्व सांसद को मौत की सजा सुनायी: सखावत हुसैन
• 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वस्त्र मंत्रालय 9 अगस्त् से लेकर 15 अगस्तू 2016 तक देश भर में 70 स्थानों पर महोत्स व का आयोजन कर रहा है. जिसका नाम है: आजादी के रंग
• टाटा केमिकल्स ने अपने यूरिया कारोबार को जिस कंपनी को बेचने की हाल ही में घोषणा की: यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
• जिस व्यक्ति को एसबीआई ने अपना मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया: दिनेश कुमार खरे
• हीरो मोटोकॉर्प ने जिसको पुन: अपना चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया: पवन मुंजाल
• हाल ही में चर्चा में रहा कुडनकुलम परमाणु पवार प्लांट जिस देश की तकनीकी सहायता से बनाया गया: रूस
• लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वर्ष 2016-17 के लिए लोकसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन किया है. इसका अध्यक्ष जिसे बनाया गया: डी पी कामत
• शास्त्रीय संगीत के जिस गायिका को भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में श्रद्धांजलि दी जाएगी: एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
• कजाकस्तान के तैराक दिमित्री बलान्डिन ने रियो ओलम्पिक में तैराकी की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक
• नासा ने मंगल मिशन पर बस्तियां विकसित करने के लिए जितने कंपनियों का चयन किया है: 6
• वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी दिवस का विषय था: स्वदेशी लोगों को शिक्षा का अधिकार
• लोकसभा द्वारा 10 अगस्त 2016 को पारित किये गये कराधान (संशोधन) विधेयक 2016 द्वारा जिस कानून में संशोधन किया जायेगा: आयकर अधिनियम,1961 एवं सीमा शुल्क अधिनियम, 1975
• नीति आयोग ने ऊर्जा डाटा पर पोर्टल बनाने हेतु हाल ही में जिस देश के ऊर्जा सूचना प्रशासन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया: अमेरिका
• हाल ही में राष्ट्र को समर्पित की गयी कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना जिस राज्य में स्थित है: तमिलनाडु
• जिस राज्य ने जल संसाधन जानकारी प्रणाली के लिए इसरो के साथ हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया: तेलंगाना
• रियो ओलंपिक में खेले गये पहले ‘महिला रग्बी सेवन’ श्रेणी में जिस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता: ऑस्ट्रेलिया
• अमेरिकी तैराक माइकल फेलेप्स ने ओलंपिक खेलों में अब तक कुल जितने स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया: 21
• वह राज्य जो हाल ही में ‘मुस्कान-2’ अभियान एवं इसके तहत 1051 बच्चों को छुड़ाने और उनके परिजनों से मिलवाने के कारण चर्चा में रहा: ओडिशा
• हाल ही में दिल्ली का यातायात आयुक्त जिसे नियुक्त किया गया: संदीप कुमार
• सरकारी खरीद में अधिक पारदर्शिता हेतु वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 अगस्त 2016 को जिसका शुभारंभ किया: ई-मार्केट प्लस (जीईएम)
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2016 को जिस देश के राष्ट्रपति के साथ कूडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्र को समर्पित किया: रूस
• जिस संस्था ने हाल ही में ओला और उबर जैसी ऐप संचालित टैक्सी सेवाओं को विनियमित करने हेतु एक समिति नियुक्त की: दिल्ली उच्च न्यायालय
• महाराष्ट्र सरकार ने ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान से 75वें भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर भारत छोड़ो आंदोलन-2 शुरू किया. इस आंदोलन का उद्देश्य है: विभिन्न सामाजिक बुराईयों का उन्मू्लन
• रिजर्व बैंक ने वर्ष 2016-17 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर जितने प्रतिशत पर स्थिर रखा: 6.5 प्रतिशत
• जिस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ चेस चैंपियनशिप का ख़िताब जीता: अभिजीत गुप्ता
• रियो ओलम्पिक 2016 (जूडो) में पहला स्वर्ण पदक जिस देश ने हासिल किया: ब्राजील
• जिस राज्य के मंत्रिपरिषद ने हाल ही में डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की: बिहार
• हाल ही में जिस देश ने सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) इमेजिंग उपग्रह लांच किया: चीन
• जिस भारतीय वन्यजीव संस्थान में पहले टाइगर सेल का शुभारंभ हुआ: देहरादून
• अमेरिका की युवा तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलम्पिक में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक
• हाल ही में जिस देश की निलंबित राष्ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दी गई: ब्राजील
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 70 वर्ष के उपलक्ष्यक में स्वाकधीनता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जन्मदभूमि अलीराजपुर (मध्यवप्रदेश) से जिस समारोह की शुरूआत की: 70 साल आजादी-याद करो कुर्बानी
• फ्लोरिडा में आयोजित होने वाले भारत-वेस्टइंडीज टी20 श्रृंखला हेतु वेस्टइंडीज ने जिसको कप्तान नियुक्त किया: कालरेस ब्रेथवेट
• सेंसर बोर्ड ने हाल ही में फिल्म '31 अक्टूबर' को हरी झंडी दी. यह फिल्म जिस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित है: इंदिरा गांधी
• इरोम शर्मिला ने 9 अगस्त 2016 को 16 साल बाद अपना अनशन तोडा. वह इतने दिन जिस कारण से अनशन पर थीं: मणिपुर से आफ्स्पा कानून हटाने की मांग
• रियो में आयोजित ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जिस खेल में स्वर्ण पदक जीता: महिला रग्बी
• हाल ही में लोकसभा द्वारा पारित किया गया 122वां संशोधन विधेयक जिससे सम्बंधित है: जीएसटी
• जिस केंद्रीय मंत्री द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर बेटी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया: मेनका गांधी
• मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के जितने खिलाड़ियों पर हाल ही में प्रतिबन्ध लगाया गया: चार
• एचडीएफसी बैंक ने जिस समूह के साथ अपने जीवन बीमा व्यापार के विलय की हाल ही में घोषणा की: मैक्स ग्रुप
• अगस्त 2015 में अपना वाणिज्यिक व्यापार आरंभ वाले जिस बैंक ने पश्चिम बंगाल में अपनी 800वीं शाखा खोली: बंधन बैंक
• हाल ही में आईडीएफसी बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद पर जिसे नियुक्त किया गया: आनंद सिन्हा
• अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिनका 9 अगस्त 2016 को निधन हो गया: कलिखो पुल
• अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने हाल ही में जिस देश पर पैरालम्पिक-2016 खेलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया: रूस
• चीन द्वारा प्रक्षेपित पहले मोबाइल दूरसंचार उपग्रह का नाम: तिआनतोंग-01
• जिस व्यक्ति की अध्यक्षता में बनाई गयी समिति ने बीसीसीआई पर जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों को अवैध बताते हुए अंतरिम रिपोर्ट पेश की: मार्कंडेय काटजू
• केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा स्वच्छता के लिए किये जा रहे प्रयासों के आधार पर जितने शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल किया गया: 500
• ‘मिडगेट’ के नाम से प्रसिद्ध पूर्व ऑस्ट्रेलियन सर्फिंग चैंपियन का नाम, जिनका हाल ही में निधन हो गया: बर्नार्ड फर्रेली
• अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में जितने मीटर फ्री स्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीता: 400 मीटर
• ओलंपिक में वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम: दीपा करमाकर
• भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में जिस राज्य के सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया: छत्तीसगढ़
• हाल ही में जिस बैंक ने समूह क्रेडिट जीवन बीमा योजना की शुरूआत की: कॉरपोरेशन बैंक
• कार्मिक, जन शिकायत व पेंशन मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों हेतु जितने न्यूनतन पेंशन की घोषणा की: 9,000 रूपये
• रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वज वाहक खिलाड़ी थे: अभिनव बिंद्रा
• केंद्र सरकार द्वारा देश की जितनी नदियों में जलमार्ग बनाए जाने की योजना है: 111
• चीन का एक विमान पूरी दुनिया का चक्कर लगाने के लिए हाल ही में रवाना हुआ. इस विमान के पायलट/नेतृत्वकर्ता का नाम: झांग बो
• चीन के सबसे बड़े साइबेरियाई बाघ प्रजनन केंद्र हाल ही में चर्चा में रहा. यह केंद्र चीन के जिस प्रान्त में स्थित है: उत्तर पश्चिमी हीलोंगजियांग
• थाईलैंड में जनमत संग्रह के माध्यम से हाल ही में नए संविधान को स्वीकृति दी गयी. इस नए संविधान का स्वरूप है: सैन्य समर्थित संविधान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation