रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त

Aug 11, 2018, 09:42 IST

रेखा शर्मा ने महिला आयोग की सदस्यता के दौरान जेल, बंदी गृह और बालिका गृहों का कई बार दौरा किया है और महिला अधिकारों के संबंध में काफी सक्रिय रही हैं.

Rekha Sharma appointed as Chairperson of National Commission for Women
Rekha Sharma appointed as Chairperson of National Commission for Women

रेखा शर्मा (54) को राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सितंबर 2017 में पूर्व अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम के पद छोड़ने के बाद वह कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर यह संभाल रही थीं.

रेखा शर्मा ने महिला आयोग की सदस्यता के दौरान जेल, बंदी गृह और बालिका गृहों का कई बार दौरा किया है और महिला अधिकारों के संबंध में काफी सक्रिय रही हैं. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने कई बार स्वत: संज्ञान लिया है और जांच बिठाई है. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान भड़की हिंसा के खिलाफ भी उन्होंने जांच के आदेश दिए थे.

आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने पर रेखा ने कहा, “यह उनके लिए सम्मान की बात है. आयोग महिलाओं के संवैधानिक और कानूनी अधिकारों को कायम रखने और उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए हमेशा दृढ़ प्रतिज्ञ रहेगा.” गौरतलब है कि केरल में पादरियों द्वारा एक महिला का यौन शोषण करने की खबर सामने आने के बाद उन्होंने चर्च में कन्फेशन रूम खत्म करने की बात कही थी.

राष्ट्रीय महिला आयोग

•    राष्ट्रीय महिला आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसकी स्थापना राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 द्वारा के तहत की गयी थी.

•    राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना जनवरी 1992 में की गयी थी.

•    महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने वाला यह देश का सर्वोच्च संगठन है.

•    इसके अलावा यह महिलाओं के अधिकारों से सम्बंधित कानूनी माध्यमों की समीक्षा भी करता है.

•    राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों से सम्बंधित मामलों के बारे में सरकार को परामर्श भी प्रदान करता है.

•    राष्ट्रीय महिला आयोग “राष्ट्र महिला” नामक मासिक पत्रिका का मासिक हिंदी व अंग्रेजी भाषा में करता है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News