रिलायंस जियो ने कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की. इसके माध्यम से उबर से यात्रा करने वाले ग्राहक दूरसंचार कंपनी की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा शुरू किए गए प्रीपेड वॉलेट से भुगतान कर सकेंगे.
रिलायंस पेमेंट साल्युंशंस के वॉलेट जियो मनी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब जल्द जियो मनी ऐप के माध्यम से उबर से यात्रा हेतु आग्रह और भुगतान कर सकेंगे.
• उबर से यात्रा हेतु जियो मनी के माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को जियो मनी और उबर दोनों कम्पनियाँ उपभोक्ताओं को कुछ प्रोत्साहन देंगी.
• यह प्रोत्साहन कैशबैक या ऑफर्स जैसे लाभ के रूप में हो सकते हैं.
• उबर के नए मुख्य कारोबार अधिकारी (भारत) मधु कन्नन के अनुसार इस भागीदारी से देश में दो सबसे अधिक उपभोक्ता आधार वाली कंपनियों के लाभ का दोहन किया जा सकेगा.
• इस रणनीतिक भागीदारी के माध्यम से दोनों कम्पनियाँ डिजिटल साल्युशंस को तेजी से आगे बढ़ाएंगी.
रिलायंस जियो के बारे में-
• भारत में रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड, (RJIL) मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ तथा डिजिटल सेवाएँ प्रदाता कम्पनी है.
• जून 2010 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने 4,800 करोड़ रुपये में इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड गैर-सूचीबद्ध (IBSL) में 96% हिस्सेदारी खरीद ली.
• रिलायंस जियो 4जी नीलामी में एक वर्ष पूर्व भारत के सभी 22 जोनों में ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम जीतने वाली केवल एकमात्र फर्म थी.
• पूर्व में यह आरआईएल की दूरसंचार सहायक कंपनी के रूप में भी काम कर चुकी है.
• जनवरी 2013 में इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) नाम दिया गया.
• वित्तीय वर्ष 2016-2017 में पूरे भारत में कंपनी ने अपनी 4जी सेवा शुरू की.
• रिलायंस जियो डेटा और वॉइस सेवा के साथ अतिरिक्त सेवाएं जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग, लाइव टीवी, मूवीज़ ऑन डिमांड, समाचार, म्यूज़िक स्ट्रीमिंग, और डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराती है.
· उबर से यात्रा हेतु जियो मनी के माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को जियो मनी और उबर दोनों कम्पनियाँ उपभोक्ताओं को कुछ प्रोत्साहन देंगी.
· यह प्रोत्साहन कैशबैक या ऑफर्स जैसे लाभ के रूप में हो सकते हैं.
· उबर के नए मुख्य कारोबार अधिकारी (भारत) मधु कन्नन के अनुसार इस भागीदारी से देश में दो सबसे अधिक उपभोक्ता आधार वाली कंपनियों के लाभ का दोहन किया जा सकेगा.
· इस रणनीतिक भागीदारी के माध्यम से दोनों कम्पनियाँ डिजिटल साल्युशंस को तेजी से आगे बढ़ाएंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation