भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए सरकार को अब उद्योगपतियों का भी साथ मिल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने हाल ही में कहा कि 100 बेड की क्षमता वाले भारत के पहले कोविड-19 समर्पित अस्पताल की स्थापना की है. रिलायंस ने सरकार की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुंबई में एक अस्पताल का निर्माण करवाया है जो पूरी तरह कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित है.
यह देश का पहला कोविड-19 अस्पताल है जो मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में बनाया गया है. इस अस्पताल में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है और यह सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह अस्पताल नवीनतम तकनीक के साथ कोरोना वायरस के सकारात्मक रोगियों की देखभाल करेगा.
पहला कोरोना वायरस का अस्पताल
इस अस्पताल में केवल कोरोना वायरस के पॉजिटव मरीजों का इलाज किया जाएगा. अस्पताल बनवाले के अतिरिक्त रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सुरक्षा अपकरणों का निर्माण कर रह है. यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन कोरोना वायरस की जांच हेतु टेस्ट किट भी आयात कर रहा है.
इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल में मौजूद सभी बिस्तर आवश्यक बुनियादी ढांचे और वेंटिलेटर, पेसमेकर, डायलिसिस मशीन व रोगी निगरानी उपकरणों से लैस हैं. रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए घोषणा की है कि वह गैर सरकारी संगठनों के साथ सहभागिता में विभिन्न शहरों में लोगों को मुफ्त भोजन प्रदान करेगा.
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से मामलों की कुल संख्या 492 तक पहुंच चुकी है वहीं, इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, यहां 24 मार्च 2020 के दोपहर तक 101 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात यह भी है कि देशभर में कोरोना वायरस के 37 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation