रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (आरआईबीए) द्वारा स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला, ज़ाहा हदीद का हृदयघात के कारण मियामी में 31 मार्च 2016 को निधन हो गया. इराक में जन्मीं इस ब्रिटिश वास्तुकार का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
वर्ष 2004 में हदीद पहली महिला एवं मुस्लिम व्यक्ति थीं जिन्होंने परित्ज़कर पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार वास्तुकला के नोबेल के रूप से जाना जाता है.
डेम ज़ाहा हदीद मोहम्मद
• 31 अक्टूबर 1950 को बगदाद में जन्मीं हदीद ने लेबनान स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी से गणित की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद वे 1972 में लंदन में आर्किटेक्चर एसोसिएशन से जुड़ीं.
• हदीद ने लंदन एक्वेटिक सेंटर डिज़ाइन किया जिसे 2012 लंदन ओलंपिक्स के दौरान उपयोग किया गया.
• वर्ष 2022 में होने वाले कतर विश्व कप के लिए उन्होंने ही अल वक्र स्टेडियम का डिज़ाइन किया.
• उन्होंने वर्ष 2010 एवं 2011 में स्टरलिंग पुरस्कार प्राप्त किया.
• उन्हें वास्तुकला क्षेत्र में योगदान के कारण वर्ष 2002 में कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) द्वारा सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2012 में डेम कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (डीबीई) से सम्मानित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation