शोधकर्ताओं ने अंटार्कटिका के नीचे छिपी पर्वत श्रृंखलाओं की खोज की

अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे ढकी श्रृखंलाओं का पता लगाने के लिए रडार का इस्तेमाल किया गया था. इस खोज की जानकारी जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित की गई.

May 30, 2018, 10:02 IST
Researchers discovered hidden mountain under Antarctica
Researchers discovered hidden mountain under Antarctica

शोधकताओं ने अंटार्कटिका में जमी बर्फ के नीचे छिपी पर्वत श्रृंखलाओं और तीन गहरी घाटियों की खोज की है. यह खोज यूरोपीय स्पेस एजेंसी के पोलर गैप प्रोजेक्ट के तहत की गई. बर्फ के नीचे ढकी श्रृखंलाओं का पता लगाने के लिए रडार का इस्तेमाल किया गया था. इस खोज की जानकारी जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित की गई.

खोज की विशेषताएं

•    वैज्ञानिकों के अनुसार 350 किलोमीटर लंबी और 35 किमी चौड़ी फाउंडेशन ट्रॉफ तीनों घाटियों में सबसे बड़ी है.

•    इसकी लंबाई लंदन से मैनचेस्टर के बीच की दूरी के बराबर और चौड़ाई न्यूयॉर्क के मैनहट्टन द्वीप से आधी है.

•    पाटक्सेंट खाड़ी की लंबाई 300 किमी और चौड़ाई 15 किमी है, जबकि ऑफसेट रिफ्ट बेसिन 150 किमी लंबी और 30 किमी चौड़ी है.

•    वैज्ञानिकों का मानना है कि अंटार्कटिका ग्लेशियरों के भीतर गर्म गुफाओं में जीव जन्तुओं और वनस्पतिओं की मौजूदगी हो सकती है.

खोज का महत्व

वैज्ञानिकों द्वारा की गई इस खोज से यह पता लगाया जा सकेगा कि पूर्वी अंटार्कटिक में मौजूद विशाल बर्फ की चादरों की जलवायु परिवर्तन से पहले क्या स्थिति थी तथा भविष्य में इसका क्या प्रभाव होगा. ब्रिटेन स्थित नार्थमब्रीया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है, पर्वत श्रृंखलाएं पूर्व अंटार्कटिका की पिघली हुई बर्फ को पश्चिमी अंटार्कटिका के रास्ते तक पहुंचने से रोक रही हैं, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण बर्फ की चादर अधिक तेजी से पिघलेगी और पानी का प्रवाह तेज होगा.

 

पोलर गैप परियोजना

Researchers discover hidden mountain ranges, valleys under Antarctica

•    पृथ्वी के वैश्विक गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के बारे में आंकड़े जुटाने हेतु इस अंतरराष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की गई थी.

•    इस परियोजना को यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ईएसए) द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.

•    इस परियोजना का उद्देश्य पृथ्वी के उस क्षेत्र का मापन करना है जहां सेटेलाईट नहीं पहुंच पाते. गौरतलब है कि सेटेलाईट आमतौर पर 83 डिग्री अक्षांश पर उड़ते हैं.

•    पोलर गैप परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों, सेटेलाईट द्वारा छूट गये क्षेत्रों आदि का गुरुत्वाकर्षण डाटा एकत्रित करना है. इससे पूरी पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के आंकड़े जुटाए जा सकेंगे.

 

अंटार्कटिका के बारे में

अंटार्कटिका पृथ्वी का दक्षिणतम महाद्वीप है, जिसमें दक्षिणी ध्रुव अंतर्निहित है. यह दक्षिणी गोलार्द्ध के अंटार्कटिक क्षेत्र और लगभग पूरी तरह से अंटार्कटिक वृत के दक्षिण में स्थित है. यह चारों ओर से दक्षिणी महासागर से घिरा हुआ है. यह 140 लाख वर्ग किलोमीटर (54 लाख वर्ग मील) क्षेत्रफल के साथ, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के बाद पृथ्वी का पांचवां सबसे बड़ा महाद्वीप है, अंटार्कटिका का 98% भाग औसतन 1.6 किलोमीटर मोटी बर्फ से ढका हुआ है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News