रेवती मिश्र को साहित्य अकादमी की ओर से हाल ही में अनुवाद पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. डॉ जयकांत मिश्र की पुस्तक 'इंट्रोडक्शन टू द फोक लिटरेचर ऑफ मिथिला' का मिथिलाक लोक साहित्यक भूमिका नाम से मैथिली में अनुवाद करने हेतु उन्हें 2016 के साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
रेवती मिश्र येसे प्रथम महिला हैं, जिन्हें मैथिली के लिए अनुवाद पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
यह मैथिली में 26वां अनुवाद पुरस्कार होगा. निर्णायक मंडल की हुई अहम बैठक में डॉ योगानंद झा, डॉ केष्कर ठाकुर और डॉ इंदिरा झा ने रेवती मिश्र की पुस्तक का चयन पुरस्कार के लिए किया.
रेवती मिश्र के बारे में:
• रेवती मिश्र का जन्म 7 जनवरी 1960 को हुआ.
• रेवती मिश्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संस्कृत में एमए किए.
• रेवती मिश्र के पिता डॉ जयकांत मिश्र मैथिली के प्रथम इतिहासकार हैं.
• यह मूल लेखन रूप से अनुवाद करती रही हैं.
• अभी बंगला उपन्यास दाराशिकोह का अनुवाद किया.
• इनकी रचना बागमती दामोदर टाइम्स, सान्ध्य गोष्ठी, प्रवासी आदि में प्रकाशित हैं.
साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार के बारे में:
• साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार साहित्य अकादमी द्वारा सर्जनात्मक लेखन हेतु दिए जाने वाले पुरस्कारों में से प्रमुख है.
• साहित्य अकादमी साल 1989 से अनुवादों हेतु पुरस्कार प्रदान कर रही है.
• यह पुरस्कार अकादमी की मान्यता प्राप्त 24 भाषाओं में विशिष्ट अनुवादकों को दिए जाते हैं.
• पुरस्कार के पात्र होने के लिए पुस्तक को अकादमी के द्वारा मान्यता-प्रदत्त भाषाओं की मौलिक कृति का पूर्ण, असंक्षिप्त तथा मूलनिष्ठ अनुवाद होना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation