रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज ने त्योहारों और पंचांग की जानकारी हेतु इंडिक कैलेंडर ऐप का शुभारम्भ किया है. इंडिक कैलेंडर ऐप हिंदी, बांग्ला, तेलुगू, असमिया, मराठी और तमिल समेत 11 भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है. इस इंडिक कैलेंडर ऐप के माध्यम से सभी राज्यों के हिंदू त्योहारों, शुभ अवसरों की जानकारी के साथ पूरा पंचांग उपलब्ध कराया गया है.
इंडिक कैलेंडर ऐप रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज द्वारा तैयार किया गया है. इंडिक कैलेंडर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. कंपनी के अनुसार इंडिक कैलेंडर ऐप को भारतीय भाषाओं, भाषा की प्रवीणता, सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
भारती एयरटेल ने भारती इंफ्राटेल का हिस्सा बेचा
इंडिक कैलेंडर ऐप में चंद्र कैलेंडर को भी जोड़ा गया है जिससे 29 राज्यों के हिंदू त्योहारों से संबंधित शुभ अवसरों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह इंडिक कैलेंडर ऐ पंचांगों के आधार पर तिथि, नक्षत्र और राशि की जानकारी मुहैया कराता है. साथ में, निश्चित दिन के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त का भी समय भी बताता है.
रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक अरविंद पानई के हवाले से विज्ञप्ति में बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से कभी भी, कहीं भी पंचाग की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
कैलेंडर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो जगन्नाथ पुरी में रथ यात्रा के लिए या ओणम, अक्षय तृतीया , दीवाली, बिहू तथा अन्य भारतीय त्योहारों और शुभ दिनों की तारीखों का पता पहले ही लगाना चाहते हैं.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
भारतीयों की जीवन शैली में महत्वपूर्ण फैसलों हेतु शुभ तिथि और नक्षत्रों के लिए पंचांग का अध्ययन किया जाता है. यात्रा के लिए, नए व्यवसाय या परीक्षा और इंटरव्यू में भाग लेने आदि फैसलों के लिए शुभ मुहूर्त का इन्तजार करते हैं.
एक बार डाउनलोड करने पर इंडिक कैलेंडर राज्य के आधार पर शुभ तिथियों और त्योहारों की सूचना आसानी से प्रदान करेगा. एक समय में उपयोगकर्ता लगातार तीन वर्षों यानि पिछले, वर्तमान और अगले वर्ष की तिथियों की सूचना प्राप्त कर सकता है. रेवरी का इंडिक कैलेंडर ऐप साइज केवल 1.34 एमबी (MB) है, जो कि उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस के अनुकूल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation