अमेरिका की प्रसिद्ध लॉ फर्म बेकर होस्टेटलर द्वारा मई 2016 के तीसरे सप्ताह में यह घोषणा की गयी कि उन्होंने आईबीएम की वाटसन तकनीक द्वारा निर्मित रोबोट रॉस को वकीलों की सहायता हेतु नियुक्त किया.
रोबोट रॉस को विश्व का पहला कृत्रिम बुद्धिमान वकील कहा जा रहा है.
रॉस: रोबोट वकील
• आईबीएम की वाटसन तकनीक पर आधारित यह रोबोट लीगल फर्म को शोधकर्ता के रूप में सहायता प्रदान करेगा.
• यह फर्म के केसों से सम्बंधित कागजातों की जांच पड़ताल करेगा एवं फर्म की सहायता करेगा.
• रोबोट कानून के प्रासंगिक अंशों को एकत्रित कर वकीलों को बताएगा जिससे अदालत में मामले की सुनवाई को बल मिलेगा.
• वकील रॉस द्वारा बतायी गयी सूचना के आधार पर केस लड़ा जा सकता है अथवा उससे उसकी सूचना की प्रासंगिकता के बारे में भी प्रश्न पूछा जा सकता हैं.
• एक सॉफ्टवेयर के द्वारा लीगल टीम रोबोट द्वारा प्रश्न के उत्तर पर अपवोट अथवा डाउनवोट दे सकते हैं.
• रोबोट शोध के लिए मशीन लर्निंग तकनीक द्वारा अपने शोध को परिपक्व करता है.
• कानूनी रोबोट कंप्यूटर के माध्यम से जुड़ा होता है एवं सदस्यता सेवा के रूप में बिल भेजता है.
बेकर होस्टेटलर
• इस अमेरिकी लॉ फर्म की स्थापना वर्ष 1916 में की गयी.
• इसके एक संस्थापक न्यूटन डी बेकर पहले विश्व युद्ध के दौरान यू एस सेक्रेटरी ऑफ़ वॉर थे.
• वर्ष 2009 में इसे विश्व की 85वीं सबसे बड़ी लीगल फर्म घोषित किया गया.
• जनवरी 2014 में बौद्धिक संपदा लॉ फर्म वुडकॉक वाशबर्न एलएलपी ने बेकर होस्टेटलर में विलय किया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation