जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति रोमन हर्ज़ोग का 10 जनवरी 2017 को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. उन्हें प्रलय के समय के स्मरण काल के लिए विशेष रूप से जान जाता है.
उन्हें राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उदार और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक नैतिक अभिभावक के रूप में सेवा करने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. वे अक्सर अपने अतीत के अपराधों के लिए जर्मनी की नैतिक जिम्मेदारी की बात किया करते थे.
रोमन हर्ज़ोग
• वे 1994 से 1999 तक जर्मनी के राष्ट्रपति रहे. उन्हें फ़ेडरल असेम्बली द्वारा 23 मई 1994 को राष्ट्रपति पद हेतु चयनित किया गया.
• वे क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के सदस्य थे.
• वर्ष 1994 में उन्होंने वारसॉ विद्रोह की 50 वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव में भाग लिया था.
• वह जर्मनी के एकीकरण के बाद बनने वाले पहले राष्ट्रपति थे.
• राष्ट्रपति पद से पूर्व वे फ़ेडरल कोन्स्टिट्यूशन कोर्ट के जज थे.
• उन्होंने कोन्स्टिट्यूशनल कोर्ट के अध्यक्ष के रूप में भी भूमिका निभाई थी.
• दिसंबर 1999 से अक्टूबर 2000 तक वे यूरोपियन कन्वेंशन के अध्यक्ष रहे. इस कन्वेंशन ने यूरोपियन यूनियन के लिए मौलिक अधिकारों का चार्टर तैयार किया.
• उन्होंने पूर्व केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष हैंस टिएटमेयर एवं संघीय न्यायाधीश पॉल किरशौफ़ के साथ वित्तपोषण घोटाले के जांच के लिए बनाये गये स्वतंत्र आयोग की अध्यक्षता की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation