Critics Choice Awards 2023: 'RRR' ने जीता बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड, जानें और कौन सा अवार्ड मिला
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को मिलने वाले अवार्ड्स का सिलसिला जारी है. इस बार फिल्म ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स (Critics Choice Awards) में बेस्ट फॉरेन फिल्म अवार्ड सहित दो अवार्ड जीते है. 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया.

Critics Choice Awards 2023: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को मिलने वाले अवार्ड्स का सिलसिला जारी है. इस बार फिल्म ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स (Critics Choice Awards) में बेस्ट फॉरेन फिल्म अवार्ड सहित दो अवार्ड जीते है.
फिल्म 'RRR' को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही फिल्म के चर्चित सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. यह सॉन्ग एम.एम. कीरवानी द्वारा कंपोज़ किया गया है.
अभी हाल ही में 'नाटू नाटू' सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' का अवार्ड मिला था.
Congratulations to the cast and crew of @RRRMovie - winners of the #criticschoice Award for Best Foreign Language Film.#CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/axWpzUHHDx
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में फिल्म 'RRR' की परफॉरमेंस:
28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया. फिल्म 'RRR' ने अर्जेंटीना 1985 (Argentina 1985) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड जीता. गौरतलब है कि अर्जेंटीना 1985 ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड जीता था.
'RRR' को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स (Best Visual Effects) के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. इन अवार्ड्स के साथ, मार्च 2023 में आयोजित होने वाले ऑस्कर अवार्ड्स में नॉमिनेशन के साथ साथ अवार्ड जीतने की भी संभावनाएं बढ़ गयी है.
28वां क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स मुख्य विजेता:
बेस्ट एक्टर | ब्रेंडन फ्रेजर, (द व्हेल) |
बेस्ट पिक्चर | 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' |
बेस्ट डायरेक्टर | डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स) |
बेस्ट एक्ट्रेस | केट ब्लैंचेट (टार) |
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म | 'आरआरआर' |
बेस्ट यंग एक्टर या एक्ट्रेस | गेब्रियल लाबेले, (द फेबेलमैन्स) |
बेस्ट एनिमेटेड सीरीज | हार्ले क्विन (Harley Quinn) |
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज सीरीज | पचिंको (Pachinko) |
अवार्ड जीतने के बाद राजामौली ने क्या कहा?
एस.एस. राजामौली ने 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में फिल्म 'RRR' के दो अवार्ड जीतने पर कहा कि 'इस फिल्म ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है. उन्होंने अपने जीवन में सभी महिलाओं को सम्मान समर्पित किया और अपने भाषण के दौरान 'मेरा भारत महान' का उद्घोष भी किया.
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के बारें में:
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स प्रतिवर्ष अमेरिकन-कनाडाई क्रिटिक्स चॉइस एसोसिएशन (American-Canadian Critics Choice Association) द्वारा सिनेमैटिक उपलब्धि सिनेमा में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है.
Cheers on a well deserved win @RRRMovie 🥂! pic.twitter.com/f3JGfEitjE
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
इसे भी पढ़े:
Mukarram Jah: हैदराबाद के आठवें निज़ाम मुकर्रम जाह का निधन, जानें कब बनें थे निजाम
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS