Mukarram Jah: हैदराबाद के आठवें निज़ाम मुकर्रम जाह का निधन, जानें कब बनें थे निजाम
हैदराबाद के आठवें निजाम मुकर्रम जाह का हाल ही में इस्तांबुल, तुर्की में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मुकर्रम जाह अपने दादा मीर उस्मान अली खान के निधन के बाद 6 अप्रैल, 1967 को उन्हें आसफ जाह (Asaf Jah) आठवें का ताज पहनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation