Mukarram Jah: हैदराबाद के आठवें निज़ाम मुकर्रम जाह का निधन, जानें कब बनें थे निजाम

Jan 16, 2023, 13:44 IST

हैदराबाद के आठवें निजाम मुकर्रम जाह का हाल ही में इस्तांबुल, तुर्की में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मुकर्रम जाह अपने दादा मीर उस्मान अली खान के निधन के बाद 6 अप्रैल, 1967 को उन्हें आसफ जाह (Asaf Jah) आठवें का ताज पहनाया गया था.  

हैदराबाद के आठवें निज़ाम मुकर्रम जाह का तुर्की में निधन
हैदराबाद के आठवें निज़ाम मुकर्रम जाह का तुर्की में निधन

Trending

Latest Education News