रूसी सांसदों ने समान-विवाह पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून का मसौदा तैयार किया

Jul 20, 2020, 17:14 IST

यह कदम 1 जुलाई के रूसी जनमत संग्रह 2020 के मुताबिक है जिसमें मतदाताओं ने संविधान में प्रस्तावित परिवर्तनों को भारी समर्थन मिला था.

Russian lawmakers submit draft law banning same sex marriage in Hindi
Russian lawmakers submit draft law banning same sex marriage in Hindi

रूसी संसद ने समान-विवाह (समलैंगिक विवाह) पर प्रतिबंध को वैध बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रूसी सांसदों ने इस 14 जुलाई, 2020 को मसौदा कानून प्रस्तुत किया है, जो समान-लिंग विवाह पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास करता है.

यह कदम 1 जुलाई के रूसी जनमत संग्रह 2020 के मुताबिक है जिसमें मतदाताओं ने संविधान में प्रस्तावित परिवर्तनों को भारी समर्थन मिला था, जिसमें केवल एक पुरुष और एक महिला के मिलन के तौर पर विवाह को परिभाषित किया गया है.

इन नए संवैधानिक परिवर्तनों का प्रस्ताव व्लादिमीर पुतिन की अगुवाई वाली रूसी सरकार ने किया था. इन नए संशोधनों से पुतिन के लिए संभवत: वर्ष 2036 तक अर्थात अगले 16 साल तक सत्ता में बने रहने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है.

रूस में समान-लिंग विवाह पर लगा प्रतिबंध

  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जब तक वह क्रेमलिन में हैं, तब तक वह समलैंगिक विवाह को वैध नहीं बनाएंगे. पुतिन ने खुद को रूसी रूढ़िवादी चर्च के साथ जोड़ा है और इसलिए, वह रूस की पश्चिमी उदारवादी मूल्यों से दूरी बनाना चाहते हैं.
  • यह नया मसौदा कानून न केवल समान-लिंग विवाह पर प्रतिबंध लगाता है, बल्कि समलैंगिक जोड़ों को बच्चे गोद लेने से भी रोकता है. रूसी संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा में इस कानून को तेजी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
  • ऐसी शादी पर प्रतिबंध और गोद लेने पर प्रतिबंध ट्रांसजेंडर लोगों पर भी लागू होगा. यह कानून संवैधानिक वोट के बाद नए कानूनों का औपचारिकता तौर पर एक हिस्सा बन जाएगा.
  • इस नए कानून के पारित होने से संभावित उत्तराधिकारियों के लिए भी इस निर्णय को पलटना और समान-विवाह को वैध बनाना बहुत मुश्किल होगा, भले ही वे ऐसा चाहते भी हों.

पृष्ठभूमि

इस 1 जुलाई, 2020 को रूस की जनता ने व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व वाली रूसी सरकार द्वारा प्रस्तावित संवैधानिक परिवर्तनों के पक्ष में मतदान किया है. इसके तहत लगभग 206 संशोधन प्रस्तावित किए गए थे और सभी रूसियों को समग्र रूप से इन सुधारों के लिए "हां" या "नहीं" में अपना वोट देना था.

कुल मिलाकर, लगभग 70 प्रतिशत मतों द्वारा देश के इन नए संवैधानिक सुधारों को समर्थन मिला है, जबकि लगभग 29 प्रतिशत लोगों ने इन सुधारों के खिलाफ मतदान किया. इन नए संवैधानिक सुधारों में वे परिवर्तन भी शामिल हैं जिनके तहत, लगभग दो दशकों से रूस के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले व्लादिमीर पुतिन को अपने मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति के बाद, लगातार दो बार अर्थात अगले छह-छह साल तक सरकार चलाने की अनुमति शामिल है.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News