Mulayam Singh Yadav: भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव की तबियत पिछले कुछ दिनों से ज्यादे ख़राब चल रही थी. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही थी. मुलायम सिंह 82 वर्ष के थे. वह पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में थे. जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और 7 बार के सांसद थे. उनका जन्म 22 नवम्बर 1939 को सैफई में हुआ था. वह देश के रक्षामंत्री भी रहे थे और देश के रक्षा विभाग को मजबूत बनाने में अपना अहम् योगदान दिये थे. वह जून 1996 से मार्च 1998 तक देश के रक्षामंत्री भी रहे थे.
Mulayam Singh Yadav, who almost became Prime Minister of India, is no more
— ANI Digital (@ani_digital) October 10, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/01XQju1NcG#MulayamSinghYadav #SamajwadiParty pic.twitter.com/VgFZuxnQI8
प्रधानमंत्री ने भी किया याद:
पीएम मोदी ने भी ट्वीट के माध्यम से मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ' श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.'
Shri Mulayam Singh Yadav Ji was a remarkable personality. He was widely admired as a humble and grounded leader who was sensitive to people’s problems. He served people diligently and devoted his life towards popularising the ideals of Loknayak JP and Dr. Lohia. pic.twitter.com/kFtDHP40q9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2022
समाजवादी पार्टी के संस्थापक:
'नेता जी' के नाम से मशहूर मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे उन्होंने पार्टी का गठन वर्ष 1992 में किया था. इस समय यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. इस समय उनकी पार्टी यूपी में विपक्ष की भूमिका में है.
वेंटिलेटर पर थे मुलायम सिंह:
मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त से मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर यतिन मेहता के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वह 2 अक्टूबर से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही उन्हें जीवन रक्षक दवाएं भी दी जा रही थी.
सैफई में होगा अंतिम संस्कार:
दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैत्रिक शहर सैफई में किया जायेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पुत्र अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की पुष्टि की है. अगले कुछ समय में उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जाएगा.
मुलायम सिंह यादव के बारें में:
जन्म | 22 नवंबर, 1939 |
निधन | 10 अक्टूबर 2022 |
शिक्षा | एमए (राजनीति विज्ञान) और बी.एड |
राजनीतिक दल | समाजवादी पार्टी |
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष | 03 अक्टूबर 1992 से 01 जनवरी 2017 तक |
पुत्र | अखिलेश यादव (पूर्व सीएम यूपी) |
पहली बार विधायक बने | 1967 (जसवंतनगर) |
पहली बार यूपी के सीएम बने | 5 दिसम्बर 1989 |
पहली बार सांसद बने | 1996 (मैनपुरी) |
- एक शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक करियर वर्ष 1969 में शुरू हुआ. वह 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इटावा के जसवंतनगर से पहली बार विधायक चुने गए.
- 1974 के मध्यावधि चुनावों से पहले, मुलायम चौधरी चरण सिंह के भारतीय क्रांति दल में शामिल हो गए और भारतीय क्रांति दल के टिकट पर जसवंतनगर सीट से जीत दर्ज की उन्होंने 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से फिर जीत हासिल की.
- वह यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे थे. वह पहली बार यूपी के सीएम 5 दिसम्बर 1989 को बने थे और 24 जून 1991 तक थे.
- वह पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और आई. के. गुजराल के कार्यकाल के दौरान देश के रक्षामंत्री भी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation