सरफराज अहमद को पाकिस्तान टेस्ट किक्रेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. अब तक सरफराज अहमद लिमिटेड ओवर के मैचों के लिए कप्तानी करते थें लेकिन अब से वे टेस्ट मैच में भी कप्तानी करेंगे.
टेस्ट टीम के कप्तान चुने जाने के बाद सरफराज अहमद अब तीनों फॉर्मेट यानी टी-20, एक दिवसीय और टेस्ट मैच की कमान संभालेंगे. इससे पहले मिस्बाह उल हक टेस्ट मैच में कप्तानी करते थे. लेकिन हाल ही में मिस्बाह उल हक द्वारा रिटायरमेंट की घोषणा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सरफराज अहमद को कमान सौंपी हैं.
पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान के लिए सरफराज अहमद के नाम की घोषणा की. हाल ही में सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने वर्ष 1992 के बाद पहली बार किसी 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट को जीता है.
सरफराज अहमद:
• सरफराज अहमद का जन्म 22 मई 1987 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था.
• पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में कप्तान बनने वाले सरफराज अहमद 32वें खिलाड़ी बन गए.
• सरफराज अहमद वर्ष 2016 में नौ वनडे मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने सात मैच जीते हैं जबकि दो मैचों में टीम को हार मिली है.
• उन्होंने 8 टी20 मैचों में भी टीम की कप्तानी की है, इसमें से पाकिस्तान को सात में जीत और एक में हार मिली है.
• सरफराज अहमद ने वर्ष 2006 में पाकिस्तान की अंडर 19 टीम का विश्वकप में नेतृत्व किया था.
• सरफराज अहमद ने अब तक 36 टेस्ट, 75 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation