सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने 27 फरवरी 2018 को देश के तंत्र में बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत उन्होंने मिलिट्री कमांडर्स को हटाया साथ ही उन्होंने पहली बार एक महिला को उप-मंत्री नियुक्त किया है. सऊदी अरब की मीडिया की ओर से इसकी जानकारी दी गई.
गौरतलब है कि सऊदी अरब में बड़े बदलाव के तहत यहां के मिलिट्री चीफ ऑफ स्टाफ सहित कई टॉप कमांडर्स को बर्खास्त कर दिया गया है. सुल्तान ने इस बदलाव के साथ ही कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी की हैं जिसमें तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है.
तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह बनीं उप-मंत्री
• सुल्तान सलमान ने तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है.
• वह पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें सऊदी अरब में डिप्टी मिनिस्टार का पद दिया गया है.
• अल रामाह को अक्टूबर 2017 में इसी विभाग में अंडर-सेक्रेटरी का पद दिया गया था.
• इसके साथ ही वह दूसरी महिला बनी थीं जिन्हें यह पद सौंपा गया था.
• बेहद कम अवसरों पर सऊदी में महिलाओं को इतना बड़ा पद दिया गया है.
• अरबपति कारोबारी अल वलीद बिन तलाल के भाई तुर्की बिन तलाल को दक्षिणी असीर प्रांत का उप गवर्नर नियुक्त किया गया है.
सेना में भी महिलाओं को अनुमति
कार चलाने की अनुमति मिलने के बाद अब सऊदी अरब में महिलाओं को हथियार चलाने की भी अनुमति दी गई. सऊदी सरकार ने अब महिलाओं को सेना में भर्ती होने की इजाजत दे दी है. सऊदी मीडिया के अनुसार जन सुरक्षा निदेशालय की ओर से यह भर्ती खोल दी गई. रिपोर्ट के अनुसार इन महिलाओं को मदीना, मक्का, रियाद, अल-बहा व कासिम आदि जगहों पर तैनात किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में महिलाओं को सेना में भर्ती होने की अनुमति दी गई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation