सऊदी अरब में पहली बार महिला को उप-मंत्री बनाया गया

Mar 1, 2018, 11:35 IST

सऊदी के सुल्तान ने सेना में बदलाव के साथ ही कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी की हैं जिसमें तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है.

Saudi appoints first female deputy minister of labour
Saudi appoints first female deputy minister of labour

सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने 27 फरवरी 2018 को देश के तंत्र में बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत उन्होंने मिलिट्री कमांडर्स को हटाया साथ ही उन्होंने पहली बार एक महिला को उप-मंत्री नियुक्त किया है. सऊदी अरब की मीडिया की ओर से इसकी जानकारी दी गई.

गौरतलब है कि सऊदी अरब में बड़े बदलाव के तहत यहां के मिलिट्री चीफ ऑफ स्टाफ सहित कई टॉप कमांडर्स को बर्खास्त कर दिया गया है. सुल्तान ने इस बदलाव के साथ ही कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी की हैं जिसमें तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है.

तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह बनीं उप-मंत्री

•    सुल्तान सलमान ने तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है.

•    वह पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें सऊदी अरब में डिप्टी मिनिस्टार का पद दिया गया है.

•    अल रामाह को अक्टूबर 2017 में इसी विभाग में अंडर-सेक्रेटरी का पद दिया गया था.

•    इसके साथ ही वह दूसरी महिला बनी थीं जिन्हें यह पद सौंपा गया था.

•    बेहद कम अवसरों पर सऊदी में महिलाओं को इतना बड़ा पद दिया गया है.

•    अरबपति कारोबारी अल वलीद बिन तलाल के भाई तुर्की बिन तलाल को दक्षिणी असीर प्रांत का उप गवर्नर नियुक्त किया गया है.



 

सेना में भी महिलाओं को अनुमति

कार चलाने की अनुमति मिलने के बाद अब सऊदी अरब में महिलाओं को हथियार चलाने की भी अनुमति दी गई. सऊदी सरकार ने अब महिलाओं को सेना में भर्ती होने की इजाजत दे दी है. सऊदी मीडिया के अनुसार जन सुरक्षा निदेशालय की ओर से यह भर्ती खोल दी गई. रिपोर्ट के अनुसार इन महिलाओं को मदीना, मक्का, रियाद, अल-बहा व कासिम आदि जगहों पर तैनात किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में महिलाओं को सेना में भर्ती होने की अनुमति दी गई

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News