सऊदी अरब में महिलाओं को सेना में भर्ती होने की अनुमति दी गई

Feb 27, 2018, 11:02 IST

सेना में महिलाओं की भर्ती की घोषणा सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के सामाजिक सुधारों का ही भाग है तथा इसे विज़न 2030 का नाम दिया गया है.

Saudi Arabia allows women to join military
Saudi Arabia allows women to join military

सऊदी अरब द्वारा अपनाए जा रहे सुधारवादी कदमों में एक और अध्याय जोड़ते हुए हाल ही में महिलाओं के लिए सेना में भी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. साथ ही यह भी कहा गया कि महिलाओं के लिए सेना की नौकरी स्वैच्छिक होगी, अर्थात् महिलाओं के लिए सेना में जाना अनिवार्य नहीं होगा.

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जन सुरक्षा निदेशालय ने 25 फरवरी 2018 को सैन्य पदों पर भर्ती आरंभ की है. इन महिलाओं को रियाद, मक्का, मदीना, क़ासिम, असिर, अल-बहा और शरक़ियाह में नियुक्त किया जाएगा.

इससे पूर्व सऊदी अरब में गार्जियनशिप लागू होने के कारण महिलाओं को स्वयं इस प्रकार के निर्णय लेने का अधिकार नहीं था. महिलाओं को स्वतंत्र तरीके से नौकरी करने अथवा सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए गार्जियन की अनुमति लेना आवश्यक था.

वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें

 



सऊदी अरब में सेना में महिलाएं

•    सऊदी अरब में ये सारे सामाजिक सुधार क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान के नेतृत्व में हो रहे हैं.

•    महिलाओं की सेना में नियुक्ति के लिए उनका 25 से 35 साल के बीच सऊदी का मूल निवासी होना जरूरी होगा.

•    सैन्य सेवाओं के लिए महिलाओं की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल डिप्लोमा निर्धारित की गई है.

•    गैर सऊदी नागरिक से शादी करने वाली, क्रिमिनल रिकॉर्ड और पिछली सरकार के साथ काम करने वाली महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती हैं.

•    सऊदी शूरा काउंसिल ने सुझाव दिया था कि महिलाओं के लिए साल में तीन माह सेना में नौकरी अनिवार्य कर दी जाए, लेकिन इस पर काउंसिल में मतभेद उभर आए और इस पर सुधार के बाद नौकरी का प्रस्ताव लाया गया.

•    सेना में महिलाओं की भर्ती की घोषणा, सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के सामाजिक सुधारों का ही भाग है, जिसे विज़न 2030 का नाम दिया गया है.

गार्जियनशिप सिस्टम?

सऊदी अरब में लागू गार्जियनशिप सिस्टम के तहत कोई भी महिला बगैर पति, भाई या पिता की अनुमति के किसी सरकारी पेपर पर हस्ताक्षर नहीं कर सकती है. इसके अतिरिक्त, सऊदी अरब में महिलाओं को अकेले यात्रा करने अथवा किसी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने के लिए भी किसी पुरुष की अनुमति लेनी पड़ती है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News