सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार किसी महिला को सार्वजनिक रूप से स्टेज पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अनुमति दी गयी. हाल ही में महिला गायिका हीबा तवाजी को यह गौरव प्राप्त हुआ.
हीबा तवाजी लेबनान की गायिका हैं. उन्होंने हाल ही में रियाद के किंग फहद कल्चरल सेंटर में कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दी. मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए ही आयोजित किया गया था.
इस ऑल वुमन कार्यक्रम का हज़ारों दर्शकों ने लुत्फ उठाया. गायिका का स्टेज पर स्वागत करते हुए उद्घोषक ने इसे सऊदी के लिए गौरवशाली पल बताया. सऊदी अरब में महिलाओं को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुति की अनुमति नहीं दी जाती थी लेकिन हाल ही में सऊदी सरकार ने संगीतार को लाइव प्रस्तुति की इजाजत दी.
इसके साथ हीबा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी पहली महिला भी बन गई जिन्होंने सऊदी अरब में कॉन्सर्ट किया. सऊदी अरब में अब महिलाओं के संबंध में अब सकरात्मक फैसले लिए जा रहे हैं.
यह इजाजत क्राउन प्रिंस मोहम्म बिन सलमान द्वारा शुरू किए गए सुधार के बाद दी गई. सऊदी देश की अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए पर्यटन और मनोरंजन जगत में बदलाव ला रहा है. इसके अतिरिक्त रोताना ऑडियो और विज़ुअल ग्रुप की घोषणा के अनुसार जनवरी में सऊदी अरब में महिलाओं के लिए दो संगीत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें अरब पॉप स्टार नवल अल-कुवैतिया और असला नासरी के कार्यक्रम शामिल होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation