साहित्य अकादमी ने 21 दिसंबर 2017 को हिंदी सहित 24 भाषाओं के लिए पुरस्कार का चयन किया. इस दौरान सात उपन्यास, पांच कविता संग्रह, पांच साहित्यिक आलोचनाओं तथा पांच लघु कथाओं तथा एक नाटक के लिए 2017 के साहित्य अकादमी पुरस्कार का चयन किया गया. यह पुरस्कार 12 फरवरी 2018 को वितरित किये जायेंगे.
मुख्य बिंदु
• हिंदी में रमेश कुंतल मेघ की कृति विमिथकसरित्सागर और उर्दू के बेग एहसास की दखमा सहित 24 भाषाओं की कृतियों को पुरस्कार के लिए चुना गया.
• साहित्य अकादमी के सचिव डॉ के श्रीनिवास राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 24 भाषाओं में साहित्य अकादमी और वार्षिक अनुवाद पुरस्कारों की घोषणा की.
• सात नॉवेल, पांच कविता, पांच लघु कहानी, पांच साहित्यिक आलोचना और एक खेल और निबंध को पुरस्कृत किया गया है.
• अंग्रेजी भाषा में यह पुरस्कार ममंग दई के उपन्यास द ब्लैक हिल को दिया गया.
• साहित्य अकादमी की ओर से असमिया में जयंत माधव बरा के उपन्यास मरियाहोला, बांग्ला में आफसार आमेद के उपन्यास सेइ निथोंज मानुषटा और तमिल में इंकलाब की कविता कानधल नाटकल को प्रदान किया गया.
• इसके अतिरिक्त बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, संथाली, सिंधी एवं तेलुगू भाषा में भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation