करेंट अफेयर्स: 21 दिसम्बर 2017
भारतीय मूल की श्री सैनी ने वर्ष 2017 का मिस इंडिया-यूएसए खिताब जीत लिया है. श्री सैनी ने कहा कि वह मानव तस्करी को खत्म करना चाहती हैं और समाज में भावनात्मक अनुकूलता को बढ़ावा देते हुए इसी दिशा में काम करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित
श्री सैनी:
• श्री सैनी मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखती हैं.
• उनके माता-पिता पंजाब से अमेरिका आकर बसे.
• श्री सैनी लंबे समय से अमेरिका में नस्लीय भेदभाव और दुर्व्यवहार के खिलाफ अभियान चला रही हैं.
• श्री सैनी हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार हो चुकी हैं. उस वक्त उनके साथ धमकी और धक्का-मुक्की हुई थी.
• उन्हें नृत्य का शौक था लेकिन महज 12 साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगाना पड़ा और तब डॉक्टरों ने उनसे कहा कि वह अब कभी नृत्य नहीं कर सकेंगी.
मुख्य तथ्य:
• मिस इंडिया-यूएसए 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता में कनेक्टिकट की 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा प्राची सिंह को उपविजेता घोषित किया गया, जबकि नार्थ केरोलिना कती फरीना तीसरे स्थान पर रहीं.
• यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित हुई. दूसरी श्रेणी में मिसेस इंडिया-यूएसए 2017 और तीसरी श्रेणी में मिस टीन इंडिया-यूएसए 2017 का खिताब दिया गया.
• मिसेस इंडिया-यूएसए 2017 का खिताब फ्लोरिडा की कैंसर सर्जन कविता मल्होत्रा पट्टानी को दिया गया. इस श्रेणी में प्रेरणा को दूसरा और ईश्वर्या को तीसरा स्थान मिला.
• मिस टीन इंडिया-यूएसए 2017 का खिताब न्यूजर्सी की 17 साल की सपना मन्नाम ने हासिल किया. इस श्रेणी में सिमरन दूसरे नंबर पर रहीं और कृतिका को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
विदित हो कि मिस इंडिया-यूएसए नामक यह स्पर्धा भारत से बाहर आयोजित होने वाली भारतीय समुदाय की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता है. इसे 36 साल पूर्व न्यूयॉर्क निवासी भारती अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने शुरू किया था. यह प्रतिस्पर्धा अब अमेरिका में इंडिया फेस्टिवल कमेटी के बैनर तले आयोजित होती है.
केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को मिलने वाली राशि दोगुनी की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation