सऊदी अरब में पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देना शुरू किया है. अब वहां महिलाएं भी कार ड्राइव कर सकेंगी. आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने 04 जून 2018 को बताया कि महिलाओं के पहले समूह को ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए.
इस संबंध में सऊदी शाह मोहम्मद बिन सलमान ने वर्ष 2017 में एक आदेश जारी किया था जिसके मुताबिक महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार दिया गया है.
'विजन 2030' का हिस्सा |
सऊदी अरब में महिलाएं 24 जून 2018 से कार ड्राइव कर सकेंगी. महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देने का यह फैसला क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के 'विजन 2030' का हिस्सा है. मोहम्मद बिन सलमान के इस फैसले से सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था और महिलाओं की काम करने की योग्यता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. |
सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां:
• सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं. उन्हें अभी तक वो अधिकार भी नहीं मिले हैं, जो दुनिया के बाकी देशों की महिलाओं को हैं.
• यहां महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस का अधिकार दिलाने के लिए लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा था. कई महिलाओं को तो नियम तोड़ने के लिए सजा तक दी गई.
• सऊदी में महिलाएं अकेले प्रॉपर्टी भी नहीं खरीद सकतीं. यहां एक महिला के तौर पर प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए दो पुरुष गवाह जरूरी हैं.
• सऊदी अरब में पुरुषों की तरह महिलाओं को कानूनी तौर पर बराबरी हासिल नहीं है. ऐसे कई काम जिन्हें पुरुष कर सकते हैं, लेकिन महिलाओं के लिए वो काम प्रतिबंधित हैं.
• यहां महिलाएं विदेश यात्रा नहीं कर सकतीं. पसंदीदा रहने की जगह चुन नहीं सकतीं. पासपोर्ट या फिर नेशनल आईडी कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकतीं.
महिलाओं के गाड़ी चलाने पर रोक:
सऊदी अरब दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर रोक है. सऊदी अरब में अब 18 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी. सऊदी अरब के पांच शहरों में महिलाओं के लिए ड्राइविंग स्कूल स्थापित किए गए हैं और विदेशों में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाली सऊदी अरब की महिलाएं इन स्कूलों में प्रशिक्षण देंगी. विदेश से ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाली महिलाएं पृथक प्रक्रिया से लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकती हैं. इनमें उनके वाहन चलाने के कौशल को परखा जाएगा.
पृष्ठभूमि:
सऊदी अरब अपनी रूढ़िवादी परंपराओं और रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता रहा है. सऊदी अरब में महिलाओं के संबंध में नई - नई चीजो की आजादी का क्रम जारी है सऊदी अरब में जहां महिलाओं को पहले कई सामाजिक मुद्दों से दूर रखा गया वहाँ आज महिलाओं को खुली स्वतंत्रता दी जा रही है.
सऊदी अरब की सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्वतंत्र रूप से आवेदन करने के लिए महिलाओं पर ड्राइविंग प्रतिबंध हटा दिया था. अब तक यहां की महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं थी.
यह भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ ने भारत के डिजिटल स्वास्थ्य प्रस्ताव को दी मंजूरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation