सऊदी अरब में 12 जनवरी 2018 को पहली बार महिलाओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर फुटबॉल मैच देखा. जेद्दाह के एक स्टेडियम में मैच देखने के लिए महिला फैन्स भी पहुंचीं. वे 'फैमिली गेट' से स्टेडियम में दाखिल हुईं और 'फैमिली सेक्शन' में ही बैठकर मैच का आंनद उठाया.
इस महीने कुल तीन स्टेडियम में जाकर सऊदी महिलाएं मैच देख सकेंगी. यह उन तमाम सामाजिक सुधारों की कोशिशों में से एक है, जो क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान की अगुवाई में किए जा रहे हैं. सऊदी अरब में महिलाओं को पहली बार पुरुषों का फुटबॉल मैच देखने की इजाजत दी गई है. महिला दर्शकों और कर्मचारियों ने पारंपरिक परिधान ‘अबाया’ पहन रखा था.
यह भी पढ़ें: भारत का पहला सबसे तेज़ चलने वाला सुपर कंप्यूटर 'प्रत्यूष' लॉन्च
वे इसके बाद 18 जनवरी 2018 को दम्माम में भी स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकेंगी. जेद्दाह में ही पूरी तरह महिला ग्राहकों के लिए समर्पित देश का पहला कार शोरूम भी खोला गया. खास बात यह है कि इस शोरूम में केवल महिलाएं ही काम करेंगी. पहली बार स्टेडियम पहुंची महिलाएं काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही थीं.
सऊदी अरब के लिए ऐतिहासिक लम्हा था, क्योंकि यहां दशकों से महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगी थी, जिन्हें हाल ही में हटा लिया गया है.
पृष्ठभूमि:
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इस साल देश के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने काफी समय से चले आ रहे फैसलों और नियमों को बदल दिया है. इसके पीछे क्राउन प्रिंस का कहना है कि वो देश को 'उदार इस्लाम' की तरफ ले जाना चाहते हैं. सितंबर 2017 में सऊदी अरब की महिलाओं को ड्राइविंग करने का अधिकार दिया गया है. जिसके बाद यहां की महिलाएं जून 2018 के बाद से गाड़ियां चलाने लगेंगी. महिलाओं को वाहन खरीदने के लिए बैंक और कंपनियों से हरसंभव मदद भी दी जाएगी.
आंचल ठाकुर स्कीइंग में अंतराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation