फेरारी के जर्मन चालक सेबास्टियन वेटल ने 30 जुलाई 2017 को हंगरी ग्रां प्री फॉर्मूला वन का खिताब जीत लिया है. इस खिताबी जीत के साथ ही सेबास्टियन वेटल ने विश्व चैम्पियनशिप की रेस में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.
सेबास्टियन वेटल ने रेस में शुरू से बढ़त बनाए रखी और अपनी ही टीम के फिनलैंड के चालक किमी रायकोनेन को पछाड़ते हुए खिताब जीता. मर्सिडीज के चालक फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे.
यह सेबास्टियन वेटल के करियर का 46वां एफ-1 खिताब है. विश्व चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में सेबास्टियन वेटल ने दूसरे स्थान पर मौजूद ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन से अंकों की बढ़त में और इजाफा कर लिया. मर्सिडीज के चालक हैमिल्टन हंगरी ग्रांप्री. में चौथे स्थान पर रहे.
रेड बुल टीम के नीदरलैंड्स के चालक मैक्स वर्सटापेन पांचवें स्थान पर, माक्लारेन टीम के स्पेनिश चालक फर्नाडो अलोंसो छठे स्थान पर और टोरो रोसो टीम के कार्लोस सैंज सातवें स्थान पर रहे.
सेबास्टियन वेटल के बारे में:
• सेबेस्टियन वेटल का जन्म 3 जुलाई 1987 को हुआ था.
• सेबेस्टियन वेटल जर्मनी के निवासी एवं रेडबुल के फॉर्मूला-वन चालक हैं.
• यह उनके करियर की 46वीं जीत है.
• बेस्टियन वेटल (जर्मनी के निवासी) ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस 27 अक्टूबर 2013 को जीता थी.
• इस जीत के साथ ही वे लगातार चौथी बार फॉर्मला-वन विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा रेसर बने थे.
• उन्होंने वर्ष 2010, वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.
• अभी तक इंडियन ग्रां प्री में तीनों वर्षों का खिताब सेबेस्टियन वेटल ने ही जीते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation