भारत के अनुभवी शीतकालीन ओलंपियन शिवा केशवन ने जापान के नगाओ में एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
केशवन ने चैंपियनशिप में अपना प्रभाव बनाए रखा तथा दो हीट की रेस में एक मिनट 39.962 सेकंड का बेहतरीन समय निकालते हुए जीत दर्ज की. केशवन ने 130.4 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता.
वहीं जापान के तनाका शोहेई एक मिनट 44.874 सेकंड तथा 124.6 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता.
चीनी ताइपे के लिएन तेन एन ने एक मिनट 45.120 सेकंड और 126.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ तीसरा स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता.
शिवा केशवन के बारे में:
• शिवा केशवन का जन्म 25 अगस्त 1981 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था.
• उन्होंने जापान में 18वीं एशियाई लूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.
• उन्होंने एशियाई लूग चैंपियनशिप 2012 में स्वर्ण पदक जीता.
• शिवा केशवन एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है,जिन्होंने भारत की ओर से शीतकालीन ओलंपिक खेलो में भाग लिया. शिवा केशवन के जीवन पर एन अनसंग शिवा फ्राम हिमालय बनी है.
• खेल पत्रकार जसविंदर सिद्धू के निर्देशन में तैयार की गई इस 25 मिनट की फिल्म में दिखाया गया है कि उन्होंने किस तरह से हिमाचल प्रदेश में रहकर लूग खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ी और चार ओलंपिक खेलने में सफल रहे.
• उनके पिता भारतीय और मां इतालवी हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation