भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने 1 अप्रैल 2016 को कियानन चीन में आयोजित एशियाई/ ओशिनिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 56 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता. सेमीफाइनल में थापा ने कजाकिस्तान के किरत अलीयेव को पराजित कर पदक हासिल किया.
- इस जीत के साथ 22 वर्षीय थापा रियो ओलंपिक में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए.
- फाइनल में थापा का मुकाबला थाईलैंड के चाटचाइ बुटदी से हुआ. थापा को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. बुटदी एशियाई चैंपियन है जबकि थापा विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता है.
शिव थापा बारे में-
- गुवाहाटी, असम निवासी शिव थापा भारतीय मुक्केबाज है.
- शिव थापा ने 2012 लंदन ओलंपिक में भाग लिया और सबसे कम उम्र में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय मुक्केबाज बन गए.
- वह एआईबीए में पुरुषों की विश्व रैंकिंग बेंटमवेट वर्ग में तीसरे स्थान पर है.
- भारतीय एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले वह तीसरे खिलाड़ी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation