लघु फिल्म ‘मुर्गा’ को स्वच्छ भारत शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (एसबीएसएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. यह लघु फिल्म निर्देशक कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित है. इसके लिए कात्यायन शिवपुरी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया. कात्यायन शिवपुरी नवोदित निर्देशक हैं.
एसबीएसएफएफ के बारे में-
- एसबीएसएफएफ का आयोजन महात्मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को सिरी फोर्ट में किया गया.
- लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नेशनल फिल्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) ने किया.
- इस फिल्म फेस्टिवल में स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित 3 मिनट की फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म का चयन जाना था.
- लघु फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों को पूरे देश से 20 भाषाओं में 4,346 शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए भेजी गयीं.
- स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित फिल्म फेस्टिवल में कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और गुजरात से लेकर असम तक के लोगों की फिल्में शामिल थीं.
- इन फिल्मों को भेजने वालों में सभी आयु वर्ग के लोग थे.
- यहां तक कि 10 साल तक के बच्चों ने भी अपनी-अपनी फिल्में इस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भेजी.
- 14 साल के सिद्धार्थ राज की ‘द अनसंग हीरोज ऑफ स्वच्छ भारत मिशन’ को टॉप 20 फिल्मों में चुना गया.
लघु फिल्म चयन हेतु जूरी-
- 3 मिनट की 4,346 फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के चयन हेतु गठित की गई जूरी में वानी त्रिपाठी, गीतांजली राव और प्रहलाद कक्कड़ के नाम थे.
सर्वोच्च 20 फिल्ममेकर्स-
- जूरी ने इन फिल्मों में से 20 शॉर्ट फिल्मों को चुना.
- टॉप 10 फिल्मों के निर्देशकों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए.
- जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म को 10 लाख, 5 लाख (3 फिल्मों को) और 6 फिल्मों को 2 लाख रुपये प्रदान किए गए.
- बाकी की 10 फिल्मों के निर्देशकों को सांत्वना प्रमाणपत्र दिए गए.
- इस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया.
- कार्यक्रम में शूजित सरकार, मधुर भंडारकर, रमेश सिप्पी, प्रसून पांडेय और कृष के नाम से पहचाने जाने वाले राधाकृष्ण के नामों की घोषणा स्वच्छ भारत मिशन पर 3 मिनट की फिल्म बनाने के लिए की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation