सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury Passes Away) ) का 72 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्हें 19 अगस्त को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में फेफड़ों में संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लंबे समय से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टरों की एक मल्टीडिसिप्लिनरी टीम उनकी हालत पर नजर रख रही थी.
सीपीएम ने पहले ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि येचुरी वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और उनकी हालत गंभीर थी. हाल ही में उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी भी हुई थी.
यह भी देखें: भारत में कितनी है iPhone 16 सीरीज़ की कीमत? कब और कैसे खरीद सकते है, जानें यहां
कैसा रहा उनका राजनीतिक सफ़र:
सीताराम येचुरी ने लगभग 50 साल पहले छात्र नेता के रूप में सीपीएम में अपनी यात्रा शुरू की थी. वे 2005 से 2015 तक पार्टी के महासचिव रहे और तीन लगातार कार्यकालों तक इस पद को संभाला. साल 2018 में उन्हें फिर से इस पद पर चुना गया.
उन्होंने 2005 से 2017 तक राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्य किया था. साल 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान उनके बेटे आशीष येचुरी का 34 साल की उम्र में निधन हो गया था.
उन्होंने 1996 में संयुक्त मोर्चा सरकार के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार करने में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के साथ मिलकर काम किया था.
येचुरी ने साल 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के लिए भी गठबंधन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
येचुरी, जो साल 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए और अगले ही साल पार्टी के सदस्य बन गए, उन्हें कुछ महीने बाद आपातकाल के दौरान गिरफ्तार भी किया गया था.
पीएम ने जताया शोक:
पीएम मोदी ने सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने X पर लिखा कि ''श्री सीताराम येचुरी जी के निधन से दुःख हुआ। वह वामपंथ के अग्रणी प्रकाश थे और राजनीतिक स्पेक्ट्रम से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं'' ॐ शांति.
Saddened by the passing away of Shri Sitaram Yechury Ji. He was a leading light of the Left and was known for his ability to connect across the political spectrum. He also made a mark as an effective Parliamentarian. My thoughts are with his family and admirers in this sad hour.… pic.twitter.com/Cp8NYNlwSB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2024
नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक:
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "सीताराम येचुरी जी मेरे दोस्त थे. वे भारत की विचारधारा के रक्षक थे और देश की गहरी समझ रखते थे. उनके साथ हुई लंबी चर्चाओं को मैं याद करूंगा. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं"
JNU से भी की थी पढ़ाई:
येचुरी ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एमए इकोनॉमिक्स किया. साल 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.
यह भी पढ़ें: Haryana Congress Candidates List: कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी हुई जारी, यहां देखें सभी के नाम
#BreakingNews | CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury passes away
— DD News Odia (@DDNewsOdia) September 12, 2024
He was undergoing treatment for Pneumonia at AIIMS, New Delhi pic.twitter.com/jhFwrWAAT1
Our beloved comrade #SitaramYechury, General Secretary of CPI(M), passed away at AIIMS today.
— CPI (M) (@cpimspeak) September 12, 2024
Red Salute to Comrade Sitaram Yechury! pic.twitter.com/COrcQSuj3A
Comments
All Comments (0)
Join the conversation