Apple ने 'It's Glowtime' इवेंट में iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए मॉडल्स को लंच किया गया: आईफोन 16, आईफोन 16 Plus, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max. यह नए iPhone जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो ऐप्पल के तकनीकी दौड़ में आगे बने रहने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
iPhone 16 के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के लिए, विशेष रूप से रियर कैमरा सिस्टम, डिज़ाइन, चिपसेट, AI क्षमताओं, बैटरी लाइफ और डिस्प्ले आकार में परिवर्तन किया गया है. ऐप्पल ने इसके साथ ही नई ऐप्पल वॉच सीरीज़ भी लांच की है जो फ़ास्ट चार्जिंग, स्लीप एपनिया डिटेक्शन और हाई-एंड टाइटेनियम के साथ मौजूद है.
यह भी देखें:
Hindi Diwas 2024: राष्ट्रीय और विश्व हिंदी दिवस में क्या है अंतर? पढ़ें यहां
PM E-Drive Scheme: पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत किन गाड़ियों को मिलेगी सब्सिडी, यहां देखें पूरी लिस्ट
किन रंगों में लांच हुआ फोन:
iPhone 16 के नए वेरिएंट्स पांच रंगों में उपलब्ध होंगे, जो इस प्रकार है-
- ब्लैक
- व्हाइट
- पिंक
- टील
- अल्ट्रामरीन
भारत में कब मिलेगा iPhone 16:
iPhone 16 सीरीज के सभी 4 वेरिएंट्स की प्री-ऑर्डर प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू होगी और 20 सितंबर से इनकी बिक्री उपलब्ध होगी.
भारत में कितनी है iPhoe 16 सीरीज़ की कीमत?
iPhone 16 Series Price in India: iPhone 16 और iPhone 16 Plus अधिक शक्तिशाली सीपीयू के बावजूद पिछले साल की तरह ₹79,900 और 89,900 की शुरुआती कीमत पर ही मार्केट में आ रहा है, सभी वेरिएंट्स की कीमत आप यहां देख सकते है-
मॉडल | वेरिएंट (स्टोरेज) | कीमत (₹) |
iPhone 16 | 128GB | ₹79,900 |
iPhone 16 | 256GB | ₹89,900 |
iPhone 16 | 512GB | ₹1,09,900 |
iPhone 16 Plus | 128GB | ₹89,900 |
iPhone 16 Plus | 256GB | ₹99,900 |
iPhone 16 Plus | 512GB | ₹1,19,900 |
फीचर्स हाई लाइट्स यहां देखें:
- iPhone 16 में एक फिजिकल कैमरा बटन दिया गया है, जिससे यूज़र्स को बेहतर कंट्रोल मिलेगा.
- AI-सक्षम फीचर्स Apple Intelligence के रूप में iPhone 16 में आएंगे, जो अगले महीने अमेरिका में डेब्यू करेंगे और समय के साथ अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध होंगे.
- iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों मॉडलों में ऐप्पल का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है, जिसका आकार प्रो के लिए 6.3 इंच और प्रो मैक्स के लिए 6.9 इंच है.
- AirPods लाइनअप को नए डिजाइन, बेहतर सुनने की सुविधा और छोटे चार्जिंग केस के साथ लांच किया गया है.
- Apple Watch Series 10 को और पतला, ब्राइटर डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, नींद में होने वाली समस्याओं की पहचान करने वाली तकनीक और उच्च-स्तरीय टाइटेनियम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
यह भी देखें:
Free Aadhar Card Update: बस 4 दिन शेष...जल्द कर लें अपना आधार अपडेट, नहीं तो होगा नुकसान
Apple Unveils iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max – Feature Larger Displays, New Camera Control Button, A18 Pro Chip #applenews https://t.co/zrudSg3NLs pic.twitter.com/sqbBe0rXRO
— MacTrast (@MacTrast) September 9, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation