New COVID-19 variant: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिला है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसकी वजह से पूरे देश 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वैरिएंट के सामने आने के बाद दक्षिण अफ्रीका की सरकार निजी लेबोरेट्रीज के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की खोजबीन कर रही है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह कितना खतरनाक है.
भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश जारी किया है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन कोरोना जांच की जाए. भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. नया वैरिएंट सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने वैश्विक स्तर पर तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है.
नए वेरिएंट के बारे में जानें 7 महत्वपूर्ण बातें
1. दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 के नए वैरिएंट का पता लगाया है. बी.1.1.529 नामक इस वैरिएंट में बहुत असामान्य बदलाव हैं, जो चिंता पैदा करते हैं.
2. इन बदलावों के कारण नया वैरिएंट प्रतिरक्षा प्रणाली को भेद सकता है और वायरस को अधिक संक्रामक बना सकता है. दक्षिण अफ्रीका में ही पिछले साल पहली बार बीटा वैरिएंट प्रकाश में आया था.
3. दक्षिण अफ्रीका ने बी.1.1.529 वैरिएंट के लगभग 100 नमूनों की पुष्टि की है. इस वैरिएंट के नमूने बोत्सवाना व हांगकांग में भी पाए गए हैं.
4. वैज्ञानिकों का कहना है कि बोत्सवाना वेरिएंट के 32 नए म्यूटेंट बन गए हैं जो काफी खतरनाक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बोत्सवाना वेरिएंट तेजी से फैलने वाला और टीका प्रतिरोधी है. इसके स्पाइक प्रोटीन में किसी भी अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा म्यूटेशन होते हैं.
5. वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम बी.1.1.529 है जो डेल्टा स्ट्रेन समेत अन्य किसी भी दूसरे वेरिएंट के मुकाबले हालात को बदतर बनाने की क्षमता रखता है.
6. नए वैरिएंट की पहचान इस सप्ताह पहली बार दक्षिण अफ्रीका में की गई. तुरंत ही यह बोत्सवाना सहित आस-पास के देशों में फैल गया है, जहां पूरी तरह से टीकाकरण किए लोग भी संक्रमित हो गए हैं.
7. हांगकांग में भी इस वैरिएंट के दो मामलों का पता चला है- जहां दक्षिणी अफ्रीका के कुछ हिस्सों से आए यात्रियों को अलग-अलग कमरों में रखा गया था.
भारत सरकार अलर्ट
नए वेरिएंट मिलने के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्र ने नए वेरिएंट की खबर मिलते ही तुरंत राज्य सरकारों को इन देशों से आने वाले यात्रियों की सख्त जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि इस वेरिएंट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation