SpaceX ने फ्लोरिडा से Falcon9 राकेट सफलतापूर्वक लांच किया

Feb 16, 2015, 16:13 IST

12 फरवरी 2015 को प्रायोगिक एयरोस्पेस कंपनी SpaceX ने फ्लोरिडा के केप कार्नवेरल एयर फोर्स स्टेशन से Falcon9 रॉकेट को तीसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लांच कर दिया

12 फरवरी 2015 को प्रायोगिक एयरोस्पेस कंपनी SpaceX ने फ्लोरिडा के केप कार्नवेरल एयर फोर्स स्टेशन से Falcon9 रॉकेट को तीसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लांच कर दिया.
रॉकेट मानवरहित गहरे अंतरिक्ष जलवायु वेधशाला (डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जरवेटरी– DSCOVR) उपग्रह पर ले  जाया गया है. इस उपग्रह का प्रयोग संयुक्त राज्य के राष्ट्रीय समुद्रीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) सूर्य की निगरानी के लिए करेगा.
यह उपग्रह सौर तूफानों के बारे में सूचना एकत्र करेगा और सौर पवन में होने वाले बदलावों की निगरानी करेगा. साथ ही भविष्य का अनुमान लगाने वालों को पृथ्वी से होने वाले खतरनाक विस्फोट की चेतावनी भी देगा. यह भविष्य का अनुमान लगाने वालों को बदलावों की भविष्यवाणी करने में मदद करेगा जो उपग्रहों, पावर ग्रिडों और संचार प्रणालियों को प्रभावित करते हैं.
DSCOVR को सूर्य- पृथ्वी L1 लांग्रंगियन बिन्दु पर  पृथ्वी से 1500000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित किया जाएगा. यह उपग्रह लांच होने के 110 दिनों के बाद अपनी अंतिम कक्षा में पहुंचेगा. DSCOVR को NOAA, नासा और अमेरिकी वायु सेना ने संयुक्त रूप से विकसित किया है.
Falcon9 रॉकेट के बारे में
•Falcon9 रॉकेट दो चरण वाला रॉकेट है जिसका डिजाइन और निर्माण स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजिज कॉरपोरेशन (SpaceX) ने किया है. यह एक निजी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है.
•मूलतः यह कक्षा में उपग्रहों और ड्रैगन अंतरिक्ष यान के विश्वसनीय एवं सुरक्षित परिवहन के लिए प्रयोग में लाया जाता है. यह तरल ऑक्सीजन (LOX) और रॉकेट– ग्रेड केरोसिन (RP-1) प्रोपिलेंट्स द्वारा संचालित होता है.
•साल 2008 में Falcon9 और ड्रैगन कैप्स्यूल संयोजन को कमर्शल ऑर्बिट ट्रांस्पोटेशन सर्विसेस ( COTS) प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को जोड़ने के लिए नासा से कमर्शल रिस्पलाई सर्विसेस (CRS) अनुबंध मिला था

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News